पटना. पीएम मोदी ने 48 घंटे में ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दोहरी खुशी दी है. गुरुवार को मोदी कैबिनेट ने फैसला किया कि अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 257 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाई जाएगी. पिछले महीने की 22 तारीख को ही नीतीश कुमार ने इसके लिए पीएम मोदी को खत लिखा था, जिसे नीतीश ने 26 दिन के अंदर पूरा कर दिया. इससे पहले मोदी सरकार ने नीतीश कुमार के एक और ड्रीम प्रोजेक्ट का काम 48 घंटे पहले आगे बढ़ाया था. दरअसल, सालों से नीतीश कुमार के नव नालंदा महाविहार यूनिवर्सिटी के कुलपति का पद खाली था, जिस पर नई नियुक्ति का सर्कुलर जारी हुआ था. बीएचयू के प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह को इस यूनिवर्सिटी का नया कुलपति बनाया गया है.
बीते 22 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में सीएम ने पीएम मोदी से सीतामढ़ी जिले में स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के लिए सड़क और रेल संपर्क की मांग की थी. सीएम ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था भारत सरकार द्वारा बनाये जा रहे अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम जानकी मार्ग को जल्दी पूरा कराने का भी निर्देश दें, ताकि अयोध्या से पुनौरा धाम आना-जाना आसान हो जाएगा.
नीतीश के पत्र पर मोदी ने दिया ऐसे जवाब
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से ये भी आग्रह किया था कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का भी परिचालन चालू करने के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश दें. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने गुरुवार को कई बड़े फैसले लिए, उसमें नीतीश कुमार की इस मांग को शामिल किया गया. अब यूपी के अयोध्या से सीतामढ़ी तक रेलवे लाइन बिछाने को भी मंजूरी मिल गई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अयोध्या से मां सीता के जन्मस्थान सीतामढ़ी तक करीब 257 किलोमीटर की रेल लाइन बिछाने का फैसला किया गया है. यह रेल लाइन नेपाल सीमा के आसपास होगी. इससे उत्तर बिहार मिथिलांचल पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण मुजफ्फरपुर जैसे शहर जुड़ेंगे बुद्ध सर्किट पूरा कर होगा. 4553 करोड़ रुपये में यह प्रोजेक्ट पूरा होगा.
मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार में हिट
हाल के दिनों में मोदी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो सालों से लंबित पड़े थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 सितंबर को ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर इस रेललाइन क बिछाने की मांग थी और आज 24 अक्टूबर को इसपर पीएम मोदी ने संज्ञान लेते हुए पूरा कर दिया. वह भी तब जब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरोप लगा रहे हैं कि उनके चाचा नीतीश कुमार को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है.
हालांकि, जेडीयू ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव बताएं शिबू सोरेन को किसने हाईजैक कर लिया? मुलायम सिंह यादव को किसने हाईजैक किया था? परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोगों का यही हश्र होता है. आज लालू जी को मुस्कुराने लायक उनके बेटों ने नहीं छोड़ा है. बिहार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार नया अध्याय लिख रहे हैं’
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, PM Modi, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 19:32 IST