Homeउत्तर प्रदेशनेतरहाट विद्यालय से स्कूलिंग, IIT Delhi से B.Tech, अब मिली ये जिम्मेदारी

नेतरहाट विद्यालय से स्कूलिंग, IIT Delhi से B.Tech, अब मिली ये जिम्मेदारी

-



UPSC IPS Story: आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. इसके बाद उनके अनुभव के आधार पर अगल-अलग जगह पर भेजा जाता है. ऐसे ही अभी दिल्ली पुलिस ने IPS ऑफिसर बी. शंकर जायसवाल (IPS B. Shanker Jaiswal) को अपना मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) नियुक्त करते हुए साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है. वे दुनिया के सबसे बड़े महानगरीय पुलिस संगठनों में से एक के लिए साइबर सुरक्षा ढांचे को विकसित और कार्यान्वित करने का नेतृत्व करेंगे.

जायसवाल अपनी टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और लॉ एनफोर्समेंट में गहन विशेषज्ञता के लिए पहचाने जाते हैं. वह पिछले दो वर्षों से अधिक समय से दिल्ली पुलिस से जुड़े हैं और संयुक्त पुलिस आयुक्त (प्रौद्योगिकी, साइबर और लाइसेंसिंग) के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. इस दौरान, उन्होंने कई प्रौद्योगिकी-आधारित परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया, जैसे अत्याधुनिक साइबर अपराध विश्लेषण प्रणाली को एकीकृत करना और साइबर फोरेंसिक सुविधाओं को एडवांस्ड बनाना शामिल हैं.

नेतरहाट आवासीय विद्यालय से हुई स्कूलिंग
बी. शंकर जायसवाल 2001 बैच के AGMUT कैडर के IPS ऑफिसर हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने अपनी स्कूलिंग नेतरहाट आवासीय विद्यालय से की है. उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा में पूरे राज्य में 5वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होंने 1992 में पटना साइंस कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की हैं. उन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 78% अंक हासिल किए. बाद में उन्होंने 1992 में IIT JEE की परीक्षा को पास करने में सफल रहे. इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से मैटेरियल्स और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की.

आईआईटी दिल्ली से हासिल की MS, PhD की डिग्री
IPS जायसवाल ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद UPSC की परीक्षा को क्रैक करके IPS बन गए. इसके बाद वह 2010 से 2015 तक दिल्ली पुलिस में पुलिस उपायुक्त (DCP) दक्षिण, डीसीपी बाहरी, डीसीपी यातायात दक्षिणी रेंज के पद पर रहे हैं. जायसवाल ने बाद में वर्ष 2022 में आईआईटी दिल्ली से एमएस रिसर्च, कंप्यूटर साइंस की डिग्री की हासिल की. इसके अलावा उन्होंने IIT Delhi से ही कंप्यूटर विज़न, डीप लर्निंग में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी यानी पीएचडी किया.

कई अहम पदों पर दे चुके हैं अपनी सेवाएं
दिल्ली पुलिस में अपनी नियुक्ति से पहले, जायसवाल ने पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (BPR&D) में निदेशक (प्रशिक्षण और प्रशासन) के रूप में कार्य किया. उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस मिशन के माध्यम से पुलिसिंग में नवाचार और दक्षता बढ़ाने के लिए कई नीतिगत सुधारों में योगदान दिया. इसके अलावा, गृह मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय साइबर अपराध अनुसंधान और नवाचार केंद्र (NCRIC) में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में उन्होंने साइबर अपराधों से निपटने के लिए कमजोरियों की पहचान और शैक्षणिक व निजी संगठनों के साथ साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया.

ये भी पढ़ें…
CA जनवरी फाउंडेशन, इंटरमीडिएट परीक्षा एडमिट कार्ड icai.org जारी, ऐसे करें आसानी से डाउनलोड
AIIMS में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, चाहिए होगी ये योग्यता, 39000 से अधिक है सैलरी

Tags: Delhi police, IPS Officer, UPSC



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts