Homeदेशनेशनल गेम्स के लिए बिहार लॉन बॉल्स टीम के मैनेजर बने चंपारण...

नेशनल गेम्स के लिए बिहार लॉन बॉल्स टीम के मैनेजर बने चंपारण के खिलाड़ी, अब तक जिले से अकेले कर रहे थे प्रतिनिधित्व

-


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

National Games 2025 : चितरंजन कुमार को नेशनल गेम्स 2025 में बिहार लॉन बॉल्स टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है. 2020 के खेलो इंडिया में कांस्य पदक विजेता चितरंजन ने कई राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व किय…और पढ़ें

X

Chitranjan Kumar

हाइलाइट्स

  • चितरंजन कुमार बने बिहार लॉन बॉल्स टीम के मैनेजर.
  • चितरंजन ने 2020 खेलो इंडिया में कांस्य पदक जीता था.
  • नेशनल गेम्स 2025 में बिहार टीम का नेतृत्व करेंगे.

पूर्वी चंपारण : भारत का ओलंपिक कहे जाने वाले नेशनल गेम्स 2025 का आयोजन इंडियन ओलंपिक एसोसिशन के द्वारा उत्तराखंड के दस जिलों में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजन किया जा रहा है. वहीं लॉन बॉल्स प्रतिस्पर्धा 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. लॉन बॉल प्रतिस्पर्धा से बिहार से जाने वाली 17 सदस्यीय टीम में पूर्वी चंपारण के परसा गांव के रहने वाले लॉन बॉल खिलाड़ी चितरंजन कुमार को बिहार लॉन बॉल्स टीम मैनेजर के पद पर बिहार बोलिंग एसोसिएशन के द्वारा नियुक्त किया गया है.

जिले से एकमात्र लॉन बॉल खिलाड़ी

इस प्रतियोगिता में बिहार की ओर से जाने वाली टीम में नौ पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं. इस खेल में पूर्वी चंपारण जिला से एकमात्र खिलाड़ी चितरंजन शामिल है. लॉन बॉल के नेशनल स्तर टीम में विगत कई वर्षों से जिला का अकेले प्रतिनिधत्व कर रहें है और अब बिहार टीम को बतौर प्रबंधक लीड करने की बड़ी जिम्मेवारी इनके हिस्से आई है.

2020 में मिली थी बड़ी पहचान

चितरंजन ने वर्ष 2020 में असम में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले सहित अपना नाम रौशन किया था, जिसके बाद ये चर्चा में आए थे. इसके साथ ही नेशनल गेम्स 2022 और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2024 में व्यक्तिगत स्पर्धा में छठा स्थान प्राप्त किया था. शुरुआती समय में कम संसाधन और सीमित मार्गदर्शन के बावजूद इसने अपनी राह बनाई.

चितरंजन के सफलता से खुशी का माहौल

इस बड़े प्रतियोगित के लिए मैनेजर के पद पर नियुक्त होने पर चितरंजन के माता उदावंती देवी व पिता रामप्रताप साह सहित अन्य परिजनों व गांव तथा पूरे परिक्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर कायम है.

लोकल18 से बातचीत में खिलाड़ी चितरंजन ने बताया कि मुझे पहली बार इतना बड़ा गेम्स का जिम्मेदारी संभाले का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं कोशिश करूंगा कि यह जिम्मेवारी भी अच्छे से निभा सकूं. टीम को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रहेगा. हम सब मिलकर अपने राज्य का नाम रौशन करेंगे.

homesports

नेशनल गेम्स के लिए बिहार लॉन बॉल्स टीम के मैनेजर बने चंपारण के खिलाड़ी



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts