पश्चिम चम्पारण. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चनपटिया और कुमारबाग में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेलवे ने 16 जून तक सात ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इससे रेल यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है तथा उन्हें भीषण गर्मी को झेलते हुए यात्रा करनी पड़ रही है. हालांकि, इस रेलखंड पर चलने वाली गाड़ी संख्या-05258 और गाड़ी संख्या-05259 मेमू ट्रेन का परिचालन बीते 06 जून से 16 जून तक के लिए पहले ही रद्द किया जा चुका है. लेकिन अब गाड़ी संख्या-05257 का परिचालन भी 14 तथा 15 जून एवं गाड़ी संख्या-05260 का परिचालन 15 तथा 16 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
बदले हुए मार्ग से किया जाएगा इन ट्रेनों का परिचालन
इतना ही नहीं, गाड़ी संख्या-05209 को 14 एवं 15 जून तथा गाड़ी संख्या-05210 के परिचालन को 15 तथा 16 जून तक रद्द किया गया है. बात सिर्फ ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने तक ही सीमित नहीं है. पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या-15201 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को 14 तथा 15 जून को बेतिया तक ही परिचालित किया जाएगा. वहीं, 15 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या-05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल तथा 14 जून को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या-09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन एवं 15 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या-12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति ट्रेन को बदले हुए मार्ग से परिचालित किया जाएगा.
रक्सौल सीतामढ़ी से किया जाएगा इन ट्रेनों का परिचालन
14 और 15 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या-12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस तथा 15 जून को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या-22551 दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस एवं 15 जून को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या-15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बेतिया व मोतिहारी के बजाए सिकटा, रक्सौल, सीतामढ़ी के रास्ते किया जाएगा.
Tags: Bihar News, Champaran news, Indian Railway news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 08:50 IST