नोएडा के डीएमएफ और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम होने की सूचना से अचानक अफरातफरी मच गई. पुलिस ने इन दोनों मॉल्स को तुरंत खाली करा लिया है. दोनों माल की बैरिकेटिंग कर दी गई हैं. मौके पर वरिष्ठ अफसर भी पहुंच गए हैं और वहां बम निरोधक दस्ता और स्निफिंग डॉग्स को भी बुलाया गया है. फिलहाल मॉल में चप्पे-चप्पे की तलाश चल रही है.
मॉल मैनेजमेंट को यह धमकी एक ईमेल के जरिये मिली, जिसमें भेजने वाले ने दावा किया कि उसने इमारत में बम रखे हैं. उसने ईमेल में दो लोगों के नाम भी बताए और दावा किया कि वे ‘इस हमले के पीछे’ थे.
ई-मेल में लिखा गया है कि ‘आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा. आपकी मौत होनी है. मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए, क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है.’
मॉल मैनेजमेंट ने ई-मेल मिलते ही पुलिस को इसकी खबर दी. वहीं सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मॉल की पूरी तरह से तलाशी ली. मॉल को खाली कराया गया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
पुलिस और बम स्क्वॉड टीम ने मॉल के अंदर गहराई से जांच की और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां धमकी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और मॉल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं. इस घटना ने मॉल में शॉपिंग कर रहे ग्राहकों और स्टाफ के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है.
Tags: Gurugram news, Noida news
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 13:04 IST