Homeउत्तर प्रदेशनौकरी छोड़ बेचने लगे चाय, आज होती है मोटी कमाई

नौकरी छोड़ बेचने लगे चाय, आज होती है मोटी कमाई

-



सोनभद्र: नौकरी छोड़ चाय बेचने लगा यह इंजीनियर. उनके हाथ में ऐसा स्वाद, पीएंगे तो आप भी करेंगे खूब तारीफ. जो युवक नौकरी न मिलने के बाद घर बैठ जाते हैं, यह खबर उनके लिए बहुत जरूरी है। पढ़िए कौन है ऋषि जिन्होंने एक बेहतर नौकरी छोड़कर चाय की दुकान से पहचान बनाई। ऋषि चाय वाले का अब सोनभद्र मुख्यालय पर गूंजता है नाम। सोनभद्र जनपद के मुख्यालय राबर्ट्सगंज में बीटेक चाय वाला चाय के तलबगारों का नया ठिकाना बना है। स्वाद की चुस्की संग बीटेक चाय वाले की हिम्मत और हौसले की चर्चा भी गली-गली हो रही है। बीटेक चाय वाला ऋषि ऐसे युवाओं के लिए प्ररेणा बन रहे हैं, जो  नौकरी नहीं लगने से खाली घर बैठे हुए हैं। जबकि ऋषि ने बाहर में प्राइवेट सेक्टर में बेहतर प्राइवेट नौकरी छोड़ राबर्ट्सगंज में चाय की दुकान शुरू की है।

रॉबर्ट्सगंज स्वर्ण जयंती चौक के करीब बीटेक चाय वाला नाम से चाय की दुकान का जादू युवाओं के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। शाम हो या सुबह युवाओं की टोली चाय, मैगी व शीतल पेय पदार्थ का आनंद लेते दिखाई देते हैं। स्थानीय चाय लवर जय प्रकाश दुबे  इस दौरान बताते हैं कि इनकी चाय आस – पास न केवल बल्कि दूर दूर तक विख्यात है। बेहतर स्वाद के लिए भी चाय इनकी जानी जाती है जिस वजह से  लोग यहां तक चाय पीने के लिए आते हैं।

उनके भाई द्वारा बताया गया कि वह पढ़ाई राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से किए तदोपरांत नौकरी भी पाए बावजूद नौकरी छोड़ कोरोना काल में ही इस दुकान पर किस्मत आजमाए और आज यह सबसे  अच्छा मुनाफा हो रहा।इसी लिए इस दुकान पर दराज से लोग चाय पीने आते हैं सरकारी दफ्तर हो या अन्य औद्योगिक संस्थान हर जगह होती है इस चाय की मांग।

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 23:54 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts