क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी अब कुल्लू मनाली पहुंचना शुरू कर दिए हैं. ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो यहां पर सैलानियों ने एडवांस में होटल बुक किए हैं. अब तक कुल्लू के 70% होटल एडवांस बुक हो चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी ट्रैकिंग पर जा रहे है तो कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें.
सैलानी मनाली के साथ अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. ऐसे में कड़ाके की सर्दी के बीच यहां पर ब्लैक आइस का खतरा भी बना हुआ है. इसके अलावा ट्रैकिंग रूट की ओर जाने वाले सैलानी गाइड की सहायता जरूर ले. इन दिनों मौसम के चलते ट्रैकिंग रूट पर खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में अपनी सुरक्षा को देखते हुए गाइड की निगरानी में ही सैलानी ट्रैकिंग पर निकले. बिना सहायता के किसी भी रूट पर ट्रैवल ना करें. बीते दिनों में ट्रैकिंग रूट में फिसलने के कई मामले कुल्लू मनाली से समाने आए है. यहां ट्रैकिंग रूट में फिसल कर खाई में गिरे व्यक्तियों को प्रधान द्वारा कड़ी मशक्त के बाद रेस्क्यू किया गया.
नदी नालों के पास सेल्फी लेना पड़ सकता है भारी
वहीं नदी नालों में भी बर्फ जमने के चलते डूबने का भी खतरा बना हुआ है. इसके चलते बार बार प्रशासन द्वारा भी सैलानियों से आग्रह किया जा रहा है. इस मौसम में नदी नालों के पास न जाए. बीते दिनों भी नाले के पास सेल्फी खींचते हुए एक सैलानी पानी में गिर गया और उसका रेस्क्यू किया गया. लेकिन ज्यादा समय ठंडे पानी में रहने से उसकी मौत हो गई.
ब्लैक आईस से सड़कों पर दुर्घटना का खतरा
लाहौल घाटी के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि सड़क पर ब्लैक आइस जमने के चलते घाटी में वाहन स्किड होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. हालांकि, यहां पर सुबह और शाम के समय ब्लैक आइस का खतरा अधिकतर बना रहता है, लेकिन दोपहर के समय भी जिन सड़कों पर धूप नहीं पड़ती, वहां पर भी खतरा बरकरार है. इसके चलते लाहौल पुलिस द्वारा सड़कों पर लाउड स्पीकर के माध्यम से बार बार सूचना जनता को दी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
इस समय करें लाहौल घाटी का सफर
पुलिस द्वारा सैलानियों को टनल से सफर करने को लेकर भी जानकारी दी जा रही है. सैलानी अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं तो वह दोपहर 11:00 बजे बाद घाटी की ओर जाएं और शाम 4:00 बजे से पहले मनाली लौट आए. क्योंकि ब्लैक आइस के चलते वाहन के दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है. ऐसे में होटल कारोबारी भी सैलानियों से इन सब बातों का ध्यान रखने का आग्रह कर रहे हैं.
पुलिस ने सैलानियों के लिए जारी की एडवाइजरी
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. सोशल मीडिया में अभी लगातार पुलिस के द्वारा सैलानियों को जागरूक किया जा रहा है. लाहौल आने वाले सैलानियों का पुलिस और प्रशासन स्वागत करता है, लेकिन वे प्रशासन के द्वारा जारी एडवाइजर का विशेष रूप से पालन करें. अगर सैलानियों को किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह तुरंत पुलिस के साथ संपर्क करें.
Tags: Kullu News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 13:07 IST