Homeदेशपंचवक्त्र पुल को फिर इमरजेंसी वाहनों और शव वाहन के लिए खोले...

पंचवक्त्र पुल को फिर इमरजेंसी वाहनों और शव वाहन के लिए खोले जिला प्रशाशन , मंडी के लोगों की प्रशासन से अपील 

-


Last Updated:

Mandi News: मंडी के पंचवक्त्र पुल को बंद कर दिया गया है, जिससे एंबुलेंस और शव वाहनों के लिए रास्ता मुश्किल हो गया है. पुल के पास जलशक्ति महकमे की सीवरेज पाइपलाइन की वजह से दोपहिया वाहनों से होने वाली कंपन को लेकर चिंता है.

X

बंद किया गया पुल 

मंडी. ट्रैफिक के लिए बंद कर दिए जाने से 80 लाख रुपये खर्च कर बनाया गया. पंचवक्त्र पुल अब शांत हो गया है. इमरजेंसी में एंबुलेंस तो क्या अब छोटी सी स्कूटी भी इस ओर से नहीं गुजर पाएगी. मोक्षधाम तक का अंतिम सफर तय करने वाले शव वाहन को भी अब तंग चंद्रलोक गली से होकर आवाजाही करनी होगी.

दरअसल, पुल में कहीं कोई कम नहीं, लाहुल में एशिया के सबसे ऊंचे पुलों में से एक चिचम पुल का निर्माण करने वाले स्थानीय कांट्रेक्टर विजय कपूर ने ही पंचवक्त्र पुल बनाकर दिया है, बेशक चौड़ाई थोड़ी कम है, अलबता ट्रैक्टर भी इस ओर से आराम से गुजर सकता है.

मसला यह है कि पुल के बाहरी गार्डरों से जलशक्ति महकमे की सीवरेज पाइप लाइन गुजर रही है. विभाग ने प्रशासन को दलील यह दी गई कि पुल से दोपहिया इतनी रफ्तार से गुजरते हैं कि इससे होने वाले कंपन से सीवरेज की पाइप लाइन चोक हो रही है.

यहां आम चर्चा है कि शहर में सीवरेज लाइन के चोक होने के मामलों की भरमार है, उस तरफ तो ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पंचवक्त्र पुल को एंबुलेंस और दोपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि पुराने पुल से तो मालवाहक ट्रैक्टर भी गुजरते थे तब तो जल शक्ति महकमे ने कंपन महसूस नहीं किया.

इमरजेंसी में एंबुलेंस के लिए आपने स्थानीय लोगों को क्या विकल्प दिया है?
साल 2023 की बाढ़ में ध्वस्त हुए पंचवक्त्र पुल की जगह नया बड़ा पुल बनाने की योजना का दूर-दूर तक कुछ अता पता नहीं है. लोनिवि के यहां तैनात अधिशासी अभियंता डीके वर्मा कहते हैं कि पंचवक्त्र के समीप नया पुल बनाने की फिलहाल विभाग की कोई योजना नहीं है.

मंडी शहर के स्थानीय निवासी आकाश शर्मा के अनुसार यह एक ऐसा पुल है, जो बेहद जरूरी सिद्ध होता है, क्योंकि यह दो वार्ड को जोड़ता है और यहां नगर निगम की पार्किंग भी है और साथ ही श्मशान घाट भी है ऐसे में इस पुल के वाहनों के लिए बंद कर दिए जाने से न एम्बुलेंस और न ही शव वाहन गुजर पाएंगे. इसके लिए नगर निगम को पहल करनी होगी और इमरजेंसी वाहनों की ओर ध्यान देना होगा ताकि आम आदमी को कोई दिक्कत पेश न आए.

homehimachal-pradesh

पंचवक्त्र पुल को फिर इमरजेंसी वाहनों और शव वाहन के लिए खोले जिला प्रशाशन , मंडी के लोगों की प्रशासन से अपील 



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts