Homeदेशपचमढ़ी में ये नहीं देखा... तो क्या देखा? हिल स्टेशन आएं तो...

पचमढ़ी में ये नहीं देखा… तो क्या देखा? हिल स्टेशन आएं तो इन 5 स्थानों पर जरूर जाएं, भूल नहीं पाएंगे नजारा

-


नर्मदापुरम. पचमढ़ी हिल स्टेशन को मध्य प्रदेश का मिनी कश्मीर कहा जाता है. पचमढ़ी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता, झरने, गुफा, मंदिर और ऐतिहासिक स्थलों से समृद्ध है. यहां की खूबसूरती किसी का भी दिल जीत लेने के लिए काफी है. अगर आप भी तो पचमढ़ी घूमने आते हैं तो पांच स्थानों पर जरूर जाएं. इसके बाद आपकी ट्रिप यादगार साबित होगी. इन स्थानों की खूबसूरती देखने के बाद आप टेंशन भूल जाएंगे. चिलचिलाती धूप में इन जगहों पर आपको कश्मीर सी ठंडक का एहसास होगा.

पचमढ़ी की 5 सबसे खूबसूरत जगह

1. बी फॉल्स: हिल स्टेशन पचमढ़ी में बने बी फॉल्स सबसे ऊंचा और लोकप्रिय झरना है. यह झरना आपको 200 फीट की ऊंचाई से गिरते हुए दिखाई देगा. यहां जाने के बाद एक शानदार प्राकृतिक दृश्य देख सकेंगे. इस झरने के नीचे आप परिवार के साथ मस्ती भी कर सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आपको कई सीढ़ियों से नीचे उतर कर जाना होगा.

2. जटाशंकर गुफाएं: हिल स्टेशन पचमढ़ी में जटाशंकर गुफाओं को देखने जरूर जाएं. मान्यता के अनुसार, इस गुफा में भगवान शंकर की जटाएं हैं. साथ ही प्राकृतिक रूप से निर्मित स्टैलेक्टाइट्स भगवान शिव की जटाओं से मिलते-जुलते दिखते हैं. इस गुफा के अंदर भी एक प्राकृतिक झरना दिखाई देगा. गर्मी के दौरान अगर आप इस जगह पर जाते हैं, तो आपको कश्मीर सी ठंडक मिलेगी.

3. पांडव गुफाएं: पचमढ़ी में पहाड़ की चोटी पर पांडवों की बेहद प्राचीन पांच गुफाएं हैं. बताया जाता है कि पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान यहां समय बिताया था. इस स्थान पर पहुंचने के लिए आपको पैदल जाना होगा. साथ ही बहुत छोटी-छोटी सीढ़ियों से चोटी तक चढ़ाई करनी होगी. इसके अलावा इन गुफाओं के ऊपर से नीचे बने गार्डन तथा पचमढ़ी का सुंदर दृश्य दिखाई देता है.

4. धूपगढ़: पचमढ़ी पहुंचने के बाद अगर आपने सनसेट नहीं देखा तो फिर क्या देखा. क्योंकि धूपगढ़ को सनसेट पॉइंट कहा जाता है. इस स्थान से सनराइज और सनसेट देखने का एक खास अनुभव देता है. पचमढ़ी की यात्रा का मुख्य आकर्षण है. धूपगढ़ से सतपुड़ा की हरी भरी वादियों का मनोरम दृश्य भी दिखता है. इस स्थान से पहाड़ों, घाटियों, जंगल और झीलों का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

5. हांडी खोह: पचमढ़ी हिल स्टेशन में हांडी खोह एक गहरी और संकरी घाटी है, जो लाखों वर्षों में प्राकृतिक रूप से बनी है. इस घाटी की दीवारें लगभग 300 फीट ऊंची हैं. साथ ही घाटी का तल 100 फीट गहरा है. यह स्थान ट्रेकिंग के लिए लोकप्रिय है. रास्ता थोड़ा कठिन है, लेकिन घाटी के नीचे से दिखाई देने वाला बहुत ही अद्भुत नजारा होता है. इस स्थान की कई किवदंतियां भी बताई जाती हैं.

Tags: Hoshangabad News, Local18, MP tourism, Travel 18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts