Homeदेशपटना-आरा-सासाराम सड़क परियोजना को मिली मंजूरी, दिल्ली और बनारस का सफर होगा...

पटना-आरा-सासाराम सड़क परियोजना को मिली मंजूरी, दिल्ली और बनारस का सफर होगा सुगम, जानें इस प्रोजेक्ट की लागत

-



रोहतास. पटनाआरासासाराम चार लेन सड़क परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. बुधवार को दिल्ली में हुई डीईए (विभागीय आर्थिक समिति) की बैठक में इस परियोजना पर सहमति दी गई. इसके बाद इस सड़क के निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है. अब इस परियोजना को मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति की अंतिम स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. राजधानी पटना को स्वर्णिम चतुर्भुज (जीटी रोड) से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से इस चार लेन एक्सेस कंट्रोल हाईवे का निर्माण प्रस्तावित है. एक्सेस कंट्रोल हाईवे का अर्थ है कि इस पर वाहनों की अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा सुनिश्चित की जाएगी.  

3900 करोड़ का किया गया है प्रावधान

एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने चालू वित्तीय वर्ष में इस सड़क परियोजना के लिए 3900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. हालांकि डीईए की मंजूरी ना मिलने के कारण पहले टेंडर फाइनल नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब मंजूरी के बाद इसे शीघ्र फाइनल कर लिया जाएगा. निर्माण कार्य मार्च 2024 तक शुरू होने की संभावना है. परियोजना के तहत 120 किमी लंबी सड़क को दो खंडों में बांटा गया है. पहला खंड पटना से आरा तक 46 किमी लंबा होगा और दूसरा खंड आरा से सासाराम तक 74 किमी लंबा हाेगा. निर्माण पूरा होने के बाद एजेंसी अगले 15 वर्षों तक इस सड़क का रख-रखाव भी करेगी.  

सोन नदी पर पुल सहित होंगे कई बड़े निर्माण 

इस सड़क परियोजना के अंतर्गत सोन नदी पर बिंदौल और कोशीहान के बीच एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है. यह सड़क पटना रिंग रोड से शुरू होकर सासाराम में जीटी रोड से जुड़ जाएगी. इससे ना केवल पटना और शाहाबाद क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि उत्तर प्रदेश तक का सफर भी आसान हो जाएगा. इसके साथ ही यह हाईवे बनारस और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़कर दिल्ली तक की कनेक्टिविटी को भी बेहतर बनाएगा.  

ढाई वर्ष में सड़क का निर्माण कार्य होगा पूरा

एनएचएआई के अनुसार, एजेंसी को ढाई वर्षों में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करना होगा. इस सड़क के निर्माण से ना केवल पटना और सासाराम के बीच आवागमन तेज होगा, बल्कि दिल्ली और वाराणसी जैसी प्रमुख जगहों तक की दूरी भी कम समय में तय की जा सकेगी. इसके अलावा, इस सड़क के बनने से क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. यह परियोजना शाहाबाद क्षेत्र और आस-पास के लोगों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखी जा रही है, क्योंकि इससे आवागमन तेज और सुविधाजनक होगा. उम्मीद है कि निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी.

Tags: Bihar News, Local18, Sasaram news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts