पटना. पूर्व मध्य रेल के सबसे व्यस्तम स्टेशनों में से एक बिहार के पटना जंक्शन के पास शीघ्र ही वेंडिंग जोन बनने वाला है. इस वेंडिंग जोन के बन जाने से शहर वासियों को भीड़-भाड़ और जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है. बता दें कि पटना जंक्शन पर वेंडिंग जोन ना होने से यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है. वहीं, वेंडिंग जोन व्यवस्थित ना होने से सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे आने-जाने वाले यात्रियों की फजीहत हो जाती है. हालांकि, अब वेंडिंग जोन और वेंडर्स से होने वाली समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है.
लॉटरी के माध्यम से मिलेगी जगह
बता दें कि पटना नगर निगम के वेंडिंग जोन में अब लॉटरी के माध्यम से वेंटरों को जगह दी जाएगी. बता दें कि पटना शहर के प्रमुख मार्केट पटना जंक्शन, अंटाघाट, हथुआ मार्केट को व्यवस्थित कर वेंडर को स्थल को मार्किंग कर व्यवस्थित किया जाएगा. इसके अलावा गंगा किनारे बने क्रिकेट मैदान के पास भी वेंडिंग जोन बनेगा, जहां वेंडरों के लिए फूड फेस्ट का विशेष आयोजन होगा. वहीं, पटना जंक्शन स्थित कबाड़ी मार्केट के पास भी वेंडिंग जोन बनेगा, जहां स्टेशन और जीपीओ के वेंडरों को व्यवस्थित किया जाएगा.
दुकानदारों का सहयोग अपेक्षित
बताते चलें कि ये निर्णय सोमवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया है. नगर आयुक्त ने कहा है कि वेंडरों को वार्डवार स्थान चिह्नित कर दिया जाएगा. इसके अलावा वेंडरों से कहा गया कि बेली रोड पर सुबह 05 से 09 बजे और शाम 07 से 10 बजे तक ही दुकानें लगेगी, ताकि यातायात बाधित न हो. इसके अलावा किसी भी सूरत में खुले में मांस-मछली नहीं बेचा जाएगा. ऐसा करने पर कार्रवाई होगी. नगर आयुक्त ने आगे कहा कि नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाया जा रहा है. दुकानदारों का इसमें सहयोग अपेक्षित है.
Tags: Bihar News, Local18, Patna Municipal Corporation, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 14:03 IST