Homeदेशपटना जंक्शन पहुंचने वाली थी पूर्णिया-हटिया एक्स्प्रेस, तभी आई जोरदार आवाज

पटना जंक्शन पहुंचने वाली थी पूर्णिया-हटिया एक्स्प्रेस, तभी आई जोरदार आवाज

-


पटना.  पटना जंक्शन के आउटर पर आज पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. यह पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने वाली ही थी कि तभी आउटर पर जब यह ट्रेन पहुंची तो जोरदार आवाज हुई और दो बगियां के बीच की कपलिंग टूट गई. तेज आवाज होने के साथ ही झटका देते हुए ट्रेन अचानक से रुक गई. इसके बाद यात्री सहन गए और आनन फानन में ट्रैक से उतरकर ट्रैक पर आ गये.

ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की माने तो अचानक से झटका लगा और गाड़ी रुक गई जिस वक्त यह हादसा हुआ. उस वक्त ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ थी. 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक  यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 10 के आउटर पर खड़ी रही टेक्निकल टीम और अधिकारियों द्वारा प्रेशर पाइप और तकनीकी खराबी को ठीक किया जा रहा है. दरअसल संयोगवश यह बात अच्छी रही कि ट्रेन प्लेटफार्म पर ही पहुंचने वाली थी. ट्रैक चेंज कर उसे 10 नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचना था. हादसा इसी बीच हुआ.

लेकिन, अगर ट्रेन की  स्पीड ज्यादा होती तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. इस हादसे से राजेंद्र नगर से पटना जंक्शन की ओर जाने वाली ट्रेन को ट्रैक पर जाम लगने की वजह से पटना जंक्शन पर पहुंचने में कठिनाई हुई. उधर युद्ध स्तर पर टेक्निकल टीम खराबी आई ट्रेन के कंपार्टमेंट को दुरुस्त करने में लगी हुई है.

FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 15:43 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts