पटना. ट्रेन से सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें. पटना से खुलकर राजस्थान के कोटा, मध्यप्रदेश के डा. अंबेडकर नगर और गुजरात के अहमदाबाद जानें वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं इनके मार्ग में भी बदलाव हुआ है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड के मध्य दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
रद्द की गई ट्रेनें
गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस का परिचालन 24 अगस्त, 31 अगस्त और 07 सितंबर को रद्द रहेगा. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस का परिचालन 25 अगस्त, 01 सितंबर और 08 सितंबर को रद्द रहेगा.
गाड़ी संख्या 09343 डा. अंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 29 अगस्त, 05 सितंबर और 12 सितंबर को रद्द रहेगा. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09344 पटना-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का परिचालन 30 अगस्त, 06 और 13 सितम्बर को रद्द रहेगा.
गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 25 अगस्त, 01 और 08 सितम्बर को रद्द रहेगा. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन 27 अगस्त, 03 और 10 सितंबर को रद्द रहेगा.
पटना से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन 05 एवं 12 सितम्बर को रद्द रहेगा. वहीं, गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन 07 एवं 14 सितम्बर को रद्द रहेगा.
मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें
पटना से 10 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी.
अहमदाबाद से 08 सितम्बर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर, भोपाल, इटारसी, जबलपुर, कटनी के रास्ते चलेगी.
दरभंगा से 28 अगस्त, 04 एवं 11 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 21:16 IST