बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हुए मर्डर केस का चौंकाने वाला खुलासा पुलिस ने कर दिया है. लांजी थाना पुलिस ने 35 साल की महिला के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. गौरतलब है कि पति ही पत्नी का हत्यारा निकला. इस हत्या को आत्महत्या दिखाने की नीयत से अपनी पत्नी की हत्या की थी. इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया था. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. बोरीकला इलाके के रहने वाले छाया बिसेन की 1 दिसंबर को सुबह घर के पास के कुंए में बॉडी मिला थी.
इसके बाद मृतिका छाया बिसेन के मायके पक्ष के लोगों ने इस घटना को हत्या बताते हुए पति दुर्गेश और ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस पर लांजी पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का 6वें दिन आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया.
जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा
पति ने ही हत्या के बाद पत्नी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना को गंभीरता को देखते हुए लांजी पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले की जांच की. मृतिका का पीएम डॉक्टर्स की टीम ने किया. खुलासा हुआ कि महिला की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई है बल्कि आरोपी ने हत्या करने के बाद मृतिका को कुएं के पानी में डाला था. इस पर पुलिस ने पति पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया. आरोपी पति दुर्गेश घर छोड़कर गांव से भागने की तैयारी में था. फिर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि पत्नी कहे मुताबिक मायके से पैसे और जमीन नहीं लेकर आ रही थी. इसी वजह से आरोपी ने पहले मारपीट की. फिर मुंह दबाकर हत्या कर दी. फिर घटना को आत्महत्या बताने के लिए उसने शव को कुएं में फेंक दिया.
मामला का खुलासा करते हुए एसडीओपी लांजी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि 1 दिसंबर की सुबह जानकारी मिली थी कि बोरीकला में एक महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद महिला के शव को सिविल अस्पताल लांजी लाकर पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद पोस्टमार्टम में संदेहास्पद मौत पाया गया था. इसके बाद महिला के पति को शक के आधार और मायका पक्ष के आरोप पर मृतिका के पति को अभिरक्षा में लिया गया. फिर पूछताछ में महिला के पति ने स्वीकार किया कि महिला की हत्या कर आत्महत्या के रूप में दिखाने के लिए महिला के शव को कुएं में फेंक दिया गया था.
Tags: Crime News, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 16:19 IST