बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अब पत्रकारों के लिए निमाड़ क्षेत्र का एक ऐसा ट्रस्ट बनाया गया है कि जो पत्रकारों के हित में काम करेगा. यह निमाड़ क्षेत्र का अपने आप में पहला ट्रस्ट है कि जो पत्रकारों की असमय मृत्यु या दुर्घटना होती है तो उसके परिवार को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देगा. और पत्रकारों के कल्याण के लिए काम करेगा यह ट्रस्ट में करीब 35 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए हैं जिन्होंने यह कार्य करने की शपथ भी ली है.
ट्रस्ट के पदाधिकारीयो ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गणेश दुनगे और जिला अध्यक्ष मौसिम तड़वी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह निर्माण क्षेत्र का अपने आप में पहला ट्रस्ट है कि जो पत्रकारों के हितों के लिए काम करेगा यदि किसी पत्रकार साथी की असमय दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को ₹100000 की सहायता राशि दी जाएगी तो वही परिवार के कल्याण के लिए कार्य किए जाएंगे.
तड़वी ने बताया कि समय-समय पर हम पत्रकारों के हित में काम करेंगे. उन्हें उचित मार्गदर्शन मिले इसके लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी. परिवार के किसी सदस्य की शादी विवाह या कोई हॉस्पिटल कार्य होता है तो उसके लिए भी हम राशि उपलब्ध कराएंगे ऐसे कार्य ट्रस्ट के माध्यम से होंगे.
प्रदेश स्तरीय है ट्रस्ट
संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि बुरहानपुर जिले से प्रदेश स्तरीय संगठन बनाया गया है जो पूरे प्रदेश में सदस्य जोड़ने का काम करेगा और पत्रकारों के हित में काम करेंगे अभी हाल फिलहाल में बस्तर में हुई दुर्घटना को देखते हुए भी इस संगठन ने पत्रकारों के लिए काम करने का संकल्प लिया है.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 22:00 IST