Homeदेशपलामू में यहां में छुपा है खास पिकनिक स्पॉट, घने जंगल के...

पलामू में यहां में छुपा है खास पिकनिक स्पॉट, घने जंगल के बीच लें नए साल का मजा, लोग पूछेंगे ‘कहां गए थे’

-



पलामू. दिसंबर का अंतिम सप्ताह चल रहा है. इस महिने में अंग्रेजी नव वर्ष के भव्य स्वागत के लिए लोग पिकनिक मनाने निकलते हैं. इसके लिए वो पर्यटन के रूप में विकसित और प्रसिद्ध स्थानों पर पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. मगर कुछ ऐसे भी जगह होते हैं, जिसकी जानकारी सभी को नहीं होती, मगर पर्यटन की दृष्टि से ये आपके लम्हों को यादगार बना सकते हैं. ऐसा ही एक जगह पलामू में है.

दरअसल, पलामू जिले में एशिया फेम लाह बगान है, जो की 421 एकड़ में फैला है. यहां लगभग तीन लाख से अधिक पलाश के पेड़ हैं. वहीं इसके बीच कई आहर है, जो पिकनिक मनाने के लिए बेहद खास होता है.1 जनवरी को यहां स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में भिड़ देखी जाती है. बता दें कि किसी जमाने में यहां एशिया भर में सबसे अधिक लाह का उत्पादन होता था. मगर धीरे – धीरे इसके खेती और उत्पादन दोनों घटी है.

क्या है खूबी ?
वन विभाग द्वारा संचालित समिति के अध्यक्ष नागेंद्र पाल ने लोकल18 को बताया की यूं तो ये एशिया प्रसिद्ध लाह बगान है, लेकिन यहां पिकनिक मनाने के लिए बेहद रोमांचित करने वाले आहर है, जहां किनारों पर बड़ा रास्ता बना हुआ है. वहीं आहर के बीच में एक टापू है, जिसका नजारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है. उन्होंने कहा कि वो सुबह – शाम यहां अपने दोस्तों के साथ सुकून के वक्त बिताने आते हैं. शहर के भीड़ भाड़ से दूर यहां एकांत और शांति का अहसास होता है.

दिखेंगे विदेशी पक्षी
स्थानीय निवासी सुनील पाठक ने बताया कि यहां सबसे बड़ा आहर बघौता आहर है, जहां आपको विदेशी पक्षी भी ठंड के मौसम में देखने को मिलती हैं, जहां का नजारा पिकनिक मनाने के लिए बेहद खास है.यहां ऐसे 3 से 4 आहर है, लेकिन मुख्य रूप से बघौता और पिपरहिया आहर है, जो की सबसे खास है. यहां शांत और एकांत माहौल में आप आसानी से और मनोरंजन करते हुए अपने फैमिली के साथ पिकनिक मना सकते है.

दिन भर ग्रामीण करते है आवागमन
आगे कहा कि सुरक्षा के लिहाज से भी ये अच्छी जगह है, जहां ग्रामीण दिन भर घूमते दिखाई पड़ते है. इसके अलावा यहां आपको हमेशा आस पास के कोई न कोई दिखाई दे देगा. वहीं 1 जनवरी के दिन लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ यहां देखने को मिलती है, जिसका नजारा भी बेहद खास होता है.फोटोग्राफी के लिए भी ये जगह बेहद खास है, जहां आने के बाद आपके फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर लोग आपसे जरूर जगह के बारे में पूछेंगे.

पर्यटन के लिहाज से हो सकता है विकसित
स्थानीय लोगों ने बताया कि इन आहार पर बोटिंग की सुविधा लाई जा सकती है. इसके अलावा इसे पर्यटन के लिहाज से भी विकसित किया जा सकता है, जिला प्रशासन चाहे तो इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित कर सकता है, जिसके बाद स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे और लोगों के लिए एक नया टूरिस्ट प्लेस उभर कर सामने आएगा.

Tags: Best tourist spot, Jharkhand New, New year, Palamu news, Tourist Places, Tourist spots



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts