Homeदेशपल भर में चली गई 583 यात्रियों की जान... जब रनवे पर...

पल भर में चली गई 583 यात्रियों की जान… जब रनवे पर सामने आ गए थे दो विमान

-


Aviation News: मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एयर इंडिया और इंडिगो का विमान एक साथ रनवे पर आ गए. करीब 240 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रहे ये दोनों विमान आपस में टकराते, इससे पहले एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ कर गया. कुछ इस तरह, महज चंद सेकेंड़ों के फासले से मुंबई एयरपोर्ट पर होने वाला एक बड़ा हादसा टल गया. यदि समय पर एयर इंडिया का विमान टेकऑफ न हो पाता, तो एयरपोर्ट पर क्‍या स्थित होती, इसको लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर हुए कुछ इसी तरह के हासदे से समझा जा सकता है.

यह हादसा आज से करीब 44 साल पहले 27 मार्च 1977 को लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर हुआ था. दरअसल, ग्रैन कैनरिया एयरपोर्ट को कैनरी आइलैंड्स में इंडिपेंडेंस मूवमेंट चला रहे अलगाववादियों के हमले के बाद अस्‍थाई तौर पर बंद कर दिया गया था. इस बीच, ग्रैन कैनरिया एयरपोर्ट की तरफ आ रहे सभी विमानों को स्पेन के कैनरी द्वीप स्थित लॉस रोडियोस एयरपोर्ट की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया था. इन्‍हीं, विमानों में ग्रैन केएलएम एयरलाइंस का बोइंग-747 और पैन एयरलाइंस के एम-747 विमान भी शामिल था.

हालात सामान्‍य होने के बाद लॉस रोडियास एयरपोर्ट पर फंसे विमान को ग्रैन कैनरिया एयरपोर्ट आने की इजाजत दे दी गई. जिसके बाद, एक-एक कर लॉस रोडियास एयरपोर्ट से विमानों का टेकऑफ शुरू हो गया. इस दौरान, लॉस रोडियास एयरपोर्ट से टेकऑफ कर रहे विमानों को दो तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा था. पहली चुनौती छोटे रनवे की थी, जिसके चलते विमानों को पहले रनवे के एक छोर से दूसरे छोर तक जाना होता था और फिर वहां पर 180 डिग्री टर्न लेकर टेकऑफ के लिए स्‍पीड लेनी होती थी.

वहीं, दूसरी चुनौती मौसम की थी. लॉस रोडियास एयरपोर्ट पर घना कोहरा होने की वजह से रनवे के एक छोर पर मौजूद विमान के पायलट को रनवे का दूसरा छोर नजर नई आ रहा था. इन्‍हीं दोनों चुनौतियों के साथ पहले केएलएम एयरलांइस का बोइंग-747 रनवे के दूसरे छोर तक पहुंच गया और 180 डिग्री टर्न कर टेकऑफ के लिए तैयार हो गया. इसी बीच, एटीसी से संवाद में हुए कंफ्यूजन के चलते पैन एम-747 का पायलट भी अपना विमान लेकर रनवे पर पहुंच गया और टैक्‍सी करते हुए रनवे के दूसरे छोर पर जाने लगा.

इसी बीच, केएलएम के बोइंग-747 ने टेकऑफ के लिए रफ्तार पकड़ ली. घना कोहरा होने की वजह से केएलएम के बोइंग-747 के पायलट को पैन एम-747 विमान नजर नहीं आया. जब तक दोनों पायलट्स को एक दूसरे के विमान नजर आते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हादसे को टालने के लिए पैन एम-747 के पायलट ने विमान को पूरी ताकत से लेफ्ट टैक्‍सीवे की तरफ मोड़ने की कोशिश की और अपनी वी-1 रफ्तार पा चुके केएलएम के बोइंग-747 के पायलट ने विमान का नोज ऊपर उठा दिया. दोनों पायलट्स की तमाम कोशिशों के बावजूद हादसा टाला नहीं जा सका.

और देखते ही देखते दोनों विमान आपस में टकरा गए. रिपोर्ट के अनुसार, लॉस रोडियास एयरपोर्ट पर हुए इस विमान हादसे में कुल 538 यात्रियों की मौत हुई थी. इस हादसे में अपनी जान गवाने वालों में केएलएम बोइंग-747 के सभी 234 यात्री और चालक दल के सभी 14 सदस्‍य शामिल थे. इसके अलावा, इस हादसे में पैन एम-747 के 396 यात्रियों और चालक दल के सदस्‍यों में 335 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Mumbai airport



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts