भोजपुर में बीजेपी के चर्चित नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आर के सिंह ने लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच से अपने हार का कारण साझा किया. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पवन सिंह को अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. आर के सिंह ने यह बातें तरारी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडे के नामांकन कार्यक्रम के दौरान कहीं.
“पवन सिंह और वोटों का बंटवारा”
आरके सिंह ने बताया कि उनके द्वारा किए गए कई विकास कार्यों के बावजूद, चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि पवन सिंह के चुनाव में खड़े होने की वजह से आरा का कुशवाहा वोट बंट गया, जिससे उनकी हार हुई. इसके अलावा, उन्होंने बक्सर के राजपूत समुदाय के बारे में फैली अफवाहों का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि राजपूत वोटर आरजेडी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. इससे ब्राह्मण वोट भी उनसे दूर हो गए, जिससे उनकी हार और पक्की हो गई.
आरके सिंह ने भावुक होकर कहा, “अब आरा के लोग इसका अफसोस करें कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को सांसद बना दिया, जिस पर गंभीर आरोप हैं.”
“वर्तमान सांसद पर गंभीर आरोप”
आरके सिंह ने आरा के वर्तमान सांसद सुदामा प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर 25 हत्याओं का आरोप है. उन्होंने आरोप लगाया कि सुदामा प्रसाद ने चुन-चुन कर भूमिहार समुदाय के लोगों की हत्या की है, जिनमें एक ही परिवार के कई सदस्यों की मौत शामिल है. उन्होंने तरारी के नेता ज्वाला सिंह और उनके चार साथियों की हत्या का भी जिक्र किया, जो सुदामा प्रसाद पर आरोपित है. आरके सिंह ने कहा कि सुदामा प्रसाद 10 साल तक तरारी विधानसभा के विधायक रहे, लेकिन कोई भी विकास कार्य नहीं किया.
“भ्रष्टाचार का आरोप लगाया”
आरके सिंह ने आरोप लगाया कि सुदामा प्रसाद केवल कमीशन के लिए काम करते थे. उन्होंने इंदिरा आवास, जन वितरण प्रणाली और अन्य सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. सिंह ने कहा कि अगर माले (सीपीआई-एमएल) से फिर कोई जीतता है, तो वही भ्रष्टाचार जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आरा के लोग अब भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनके पास आते हैं, और मौजूदा सांसद के पास नहीं जाना चाहते.
Tags: Assembly bypoll, Bhojpur news, Bihar News, Local18, Pawan singh
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 12:40 IST