अमेठी: अमेठी में स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं की किस्मत बदल रही हैं और महिलाएं खुद का रोजगार कर मुनाफा कमा रही हैं. ऐसा ही एक समूह है गुलदस्ता बनाने वाला जी हां यहां महिलाओं का समूह गुलदस्ता तैयार कर मुनाफा कमाता है, जिसकी कीमत 100 से हजार रुपए तक होती है. ये गुलदस्ता महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बना हुआ है और महिलाओं को इससे फायदा हो रहा है.
महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गौरीगंज का है. गौरीगंज तहसील में महिलाओं के एक समूह द्वारा गुलदस्ता तैयार किया जाता है. समूह में जुड़ी महिला चांदनी गुलदस्ता बनाती हैं और इनके साथ कई अन्य महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं, जो कि प्रतिदिन 20 से 25 गुलदस्ता तैयार करती हैं और उसकी बिक्री कर उससे मुनाफा कमाती हैं. इसके अलावा, महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के जरिए सीसीएल करने और अन्य महिलाओं को जागरूक करने के लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाती है जिससे महिलाओं को आसानी से घर खर्च चलाने में और परिवार का भरण पोषण करने में मदद मिल रही है.
बातचीत में महिला चांदनी ने बताया कि पहले वह सब घर से भी नहीं निकल पाती थी, जब पैसों की जरूरत होती थी, तो दूसरों के सामने हाथ फैलाना पड़ता था. लेकिन आज गुलदस्ते की बिक्री कर और समूह से पैसा निकालकर अपनी जरूरतें पूरी कर लेती हैं और फिर बाद में समूह में होने वाले फायदे से वह समूह में पैसे जमा भी कर देती हैं. इससे उन्हें फायदा हो रहा है उन्होंने कहा कि हमें सरकारी आर्डर भी मिलते हैं. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में हमें गुलदस्ता बनाने के लिए कहा जाता है और हमारे गुलदस्ते की बिक्री अच्छे दामों में हो जाती है इससे हमें 30 से 40 हजार का मुनाफा आराम से हो जाता है और हमें रोजगार के अवसर भी मिले हैं.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 10:56 IST