भोपाल: शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. ये बात तो लगभग सभी को पता है. इसके बावजूद लोग शराब पीना नहीं छोड़ते. शराबी को भी इस बात का अहसास होता है कि वो अपने शरीर के साथ खिलवाड़ कर रहा है. बावजूद इसके हर दूसरे दिन कसम खाने के बाद भी वो शराब नहीं छोड़ पाता. शराब की वजह से भारत के कई घरों में आए दिन झगड़े होते नजर आते हैं. शराबी पति की वजह से परेशान रहती हैं.
आपने आजतक ये तो सुना होगा कि पति के शराब की लत से परेशान पत्नी ने उसे छोड़ने की धमकी दी. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि पत्नी ने पति के शराब छोड़ देने की वजह से तलाक मांगा हो? अगर आपको लग रहा है कि हम मजाक कर रहे हैं तो नहीं, ऐसा सच में हुआ है. भोपाल से ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां पति द्वारा शराब छोड़ देने की वजह से पत्नी ने तलाक मांगा था.
पति ने ही बनाया था शराबी
सोशल मीडिया पर ये घटना खूब वायरल हो रही है. हालांकि, आपको बता दें कि ये मामला पुराना है. जानकारी के मुताबिक, भोपाल में रहने वाली एक महिला ने अपने पति द्वारा शराब छोड़ देने की वजह से उससे तलाक की मांग की थी. महिला का कहना था कि साल 2017 में उनकी शादी हुई थी. उस समय महिला को ये पता नहीं था कि उसका पति शराब पीता है और जुआ भी खेलता है. पति से इस बात पर जब बीवी ने झगड़ा किया तब पति ने शर्त रखी कि अगर बीवी उसके साथ पीयेगी तो वो घर पर ही ड्रिंक करेगा. पैसे बचाने के लिए बीवी ने उसका साथ देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बीवी को भी शराब की लत लग गई.
पति ने छोड़ी शराब
इसके बाद साल 2020 में महिला का पति एक बाबा के सम्पर्क में आया. उसके बाद पति ने शराब छोड़ दी. इस बात से महिला काफी आक्रोशित हो गई. महिला का कहना है कि अब उसे शराब की लत लग चुकी है. अब वो उसी शख्स के साथ रहेगी, जो शराब पियेगा. अगर उसका पति अब शराब नहीं पियेगा, तो वो उसे तलाक दे देगी. ये मामला रिलेशनशिप काउंसलर तक गया था, जहां से ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था.
Tags: Ajab Gajab, Bhopal news, Husband and wife, Husband Wife Divorce Application, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 12:20 IST