Homeदेशपहाड़ी क्षेत्र में समुद्री क्रूज की एंट्री! हिमाचल की इस झील में...

पहाड़ी क्षेत्र में समुद्री क्रूज की एंट्री! हिमाचल की इस झील में अब मिलेगा गोवा का मजा

-


मंडी: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में गोबिंद सागर झील में अब पर्यटक गोवा की तरह क्रूज की सवारी का आनंद ले सकेंगे. केरल के कोच्चि से 60 सीटर क्रूज बिलासपुर पहुंच चुका है और 15 से 20 अक्टूबर
के बीच मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इसका शुभारंभ करेंगे. इसके बाद स्थानीय लोग और सैलानी इस क्रूज पर झील का रोमांचित सफर कर सकेंगे. क्रूज का संचालन करने वाली फर्म ने पर्यटन विभाग में पंजीकरण और इंश्योरेंस सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया है. बिलासपुर प्रशासन ने गोबिंद सागर झील में क्रूज, जेटी, स्टीमर आदि चलाने का टेंडर जारी किया है. यदि पर्यटकों का अच्छा उत्साह दिखता है तो 120 सीटर दूसरा क्रूज भी झील में उतारा जाएगा. क्रूज का संचालन किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गोबिंद सागर झील पर बने मंडी भराड़ी पुल के पास से किया जाएगा.

वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां
गोबिंद सागर झील को बिलासपुर के कंदरौर से भाखड़ा बांध के 15 किलोमीटर पीछे तक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए अधिसूचित किया गया है. इसके अलावा कोलडैम जलाशय में भी क्रूज, स्टीमर आदि चलाने के लिए जिला प्रशासन ने टेंडर किया है. टेंडर आवंटित होने के बाद कोल डैम में हरनोड़ा से लेकर तत्तापानी तक 30 किलोमीटर लंबी झील का नजारा क्रूज, स्टीमर से लिया जा सकेगा.

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की खूबसूरत गोबिंद सागर झील में पर्यटन को नई उड़ान देने के लिए 60 सीटर क्रूज का आगमन हो चुका है. यह क्रूज पर्यटकों को 30 किलोमीटर लंबी झील के अद्वितीय और मनमोहक दृश्य का आनंद देगा. सरकार का यह प्रयास न केवल राज्य की पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा देगा, बल्कि इसे एक नई पहचान भी देगा.

Dharmsala: सर्दी की दस्तक के साथ धर्मशाला में लौटने लगी रौनक, बढ़ा पर्यटन, होटल बिजनेस में उछाल

क्या बोले स्थानीय लोग
बिलासपुर के स्थानीय निवासी आकाश शर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे क्रूज के सपने किसी ने नहीं लिए थे और आज कांग्रेस की सरकार सीएम सुक्खू के नेतृत्व में विकास की गाथा लिख रही है. आकाश के मुताबिक, इस सरकार में कुल्लु से चंबा और कांगड़ा से हमीरपुर और मंडी सभी जगह प्रदेश सरकार बिना भेदभाव किए विकास कार्य करवा रही है.

Tags: Bilaspur news, Himachal news, Local18, Special Project



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts