आज के समय में लोगों का सोशल मीडिया के प्रति क्रेज काफी बढ़ गया है. कई लोग अपना जरुरी कामकाज छोड़कर रील बनाने या देखने में समय वेस्ट कर देते हैं. खासकर जब से सोशल मीडिया के जरिये पैसे कमाने का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से लोग इसके प्रति एडिक्टेड से हो गए हैं. कई बार इस एडिक्शन का नतीजा खौफनाक भी हो जाता है.
ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां रील्स के नशे में लोगों को काफी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. कहीं रील्स का शौक कपल्स के बीच दूरियां ले आता है तो कभी वायरल कंटेंट बनाने के चक्कर में इंसान अपनी जान खतरे में डाल देता है. हाल ही में एक महिला पहाड़ों पर वेकेशन के दौरान रील्स बनाने में ऐसी बिजी हुई कि अपने छोटे बच्चे की जान खतरे में डाल गई. खुद महिला के रील में ही ये घटनहा कैद हो गई.
हाईवे किनारे कर रही थी डांस
महिला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हाईवे के किनारे एक ढाबे पर रुकी महिला को रील बनाते देखा गया. महिला अपने परिवार के साथ पहाड़ों पर घूमने गई थी. सामने मोबाइल रखकर महिला डांस करने लगती है. इस दौरान उसका ध्यान अपने बच्चों से हट जाता है. सामने महिला डांस करती रह जाती है और पीछे उसका बच्चा हाईवे की बिजी सड़क की तरफ बढ़ जाता है.