BSF Action on Pak Rangers Request: पाकिस्तानी सीमाओं की रखवाली करने वाली फौज पाक रेंजर्स की रिक्वेस्ट के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. शायद बीएसएफ का यह एक फैसला था, जिसे लेने में पाकिस्तान हिम्मत नहीं जुटा पाता. यह मामला पंजाब के अमृतसर से सटी भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, 28 नवंबर की रात बीएसएफ की टीम भरोपाल गांव के करीब लगी बॉर्डर फेंसिंग पर गश्त कर रहे थे. देर रात उन्हें एक शख्स सीमा पार से आता हुआ नजर आया. बीएसएफ की टीम ने इस शख्स को चेतावनी देते हुए वहीं रुकने का आदेश दिया. बाद में, बीएसएफ की टीम ने एहतियात बरतते हुए इस शख्स को हिरासत में ले लिया.
तलाशी के दौरान, इस युवक के कब्जे से बीएसएफ की टीम ने 866 रुपए की पाकिस्तानी करेंसी और पाकिस्तान के नेशनल आइडेंटिफिकेशन कार्ड की कॉपी बरामद की गई. इसके कब्जे से मिले नेशनल आइडेंटिफिकेशन कार्ड से यह साबित हो गया कि वह मूल से पाकिस्तान का नागरिक है. इस शख्स के इरादे जानने के लिए बीएसएफ ने पूछताछ शुरू की.
पूछताछ के दौरान, इस शख्स ने बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर की जानकारी न होने की वजह से वह गलती से भारतीय सीमा में आ गया. पूछताछ में बीएसएफ को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसी बीच, इस शख्स को लेकर पाक रेंजर्स की तरफ से एक रिक्वेस्ट बीएसएफ के पास आ गई. पाक रेंजर्स बीएसएफ के साथ फ्लैग मीटिंग करना चाहती थी.
देर शाम हुई फ्लैग मीटिंग के दौरान पाक रेंजर्स की रिक्वेस्ट पर बीएसएफ ने इस पाकिस्तानी नागरिक को उनके सुपुर्द कर दिया. साथ ही, इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी नागरिकों की आवाजाही को लेकर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा दी है. इस घटना को लेकर बीएसएफ का कहना है कि सुरक्षा बल सीमाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध और अडिग है.
साथ ही, बीएसएफ का एक मानवीय पहलू है, जिसका बानगी देर शाम फ्लैग मीटिंग के दौरान देखने को मिली है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बीएसएफ ने फजलका बाडॅर से भारतीय सीमा में घुस आए एक पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजर्स के हवाले लिया था.
Tags: Amritsar news, BSF, Punjab news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 23:25 IST