Homeदेशपार्षद सुरेश यादव हत्याकांड में उलझी पुलिस, कई बातें आईं सामने, जल्‍द...

पार्षद सुरेश यादव हत्याकांड में उलझी पुलिस, कई बातें आईं सामने, जल्‍द होगा पर्दाफाश

-


अवनीश कुमार सिंह
मोतिहारी. जिला पार्षद सुरेश यादव की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगभग कामयाब हो गई है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अपराधी रमेश महतो को अपनी गिरफ्त में लिया है. एसआईटी की टीम हर गिरफ्तारी के बाद एक तार को दूसरे तार में जोड़कर हर एंगल से मुख्य षड्यंत्र करने वाले तक पहुंचने की कोशिश में लग गई है. पहले जमीनी विवाद का एंगल सामने आ रहा था लेकिन अब राजनीतिक हत्या के एंगल से भी पुलिस ने जांच करना शुरू कर दिया है. पूछताछ में भी जो बातें सामने आईं हैं पुलिस उनकी जांच कर रही है. सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्‍द पर्दाफाश हो जाएगा.

मोतीहारी पुलिस ने 2020 के नरकटिया विधानसभा चुनाव और जिला परिषद के अध्यक्ष पर लगे और विश्वास प्रस्ताव में मृतक सुरेश यादव की भूमिका की हर एंगल से भी तहकीकात शुरू कर दी है. जो जानकारी मिल रही है कि चांदमारी चौक पर दिनदहाड़े हाई प्रोफाइल हत्या के मामले में पुलिस अभी कई खुलासे कर सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि हत्या के 2 दिन पहले बंजरिया थाना के ही फुलवार गांव में हनुमान दुबे के घर पर एक बैठक हुई थी जिसमें 10 लोग शामिल हुए थे. उस बैठक में शामिल हुए 10 लोगों के नाम पुलिस के पास है जिसमें चार लोगों को पुलिस ढूंढ रही है. उस बैठक में जो कुछ लोग शामिल थे. उनकी पुलिस ने पहले ही गिरफ्तारी कर ली है.

ये भी पढ़ें: खेत में हुई खुदाई तो निकल आए नोटों के बंडल, पुलिस ने बताई ऐसी कहानी, सुनकर हैरान हैं सब

ये भी पढ़ें: लखनऊ से जौनपुर आया एक फोन, सड़कों पर उतर गई पुलिस, मचा हड़कंप फिर जो हुआ…

रमेश महतो ने पूछताछ में पुलिस बताए कई राज, कहा- ये सुपारी किलिंग है
गिरफ्तार रमेश महतो ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि बैठक के दौरान जो शराब परोसी गई थी. वह उसने खुद डिलीवर की थी. हत्याकांड में शामिल अविनाश उर्फ राजकुमार को भी हनुमान दुबे के कहने पर उसने आदापुर के रास्ते होकर नेपाल बॉर्डर क्रॉस कराया था. यह हत्या एक सुपारी किलिंग है जिसमें 10 लाख रुपए दिए गए. निरंजन दुबे ने सूत्रों को देने का मामला फिट किया था. वहीं, पुलिस के कप्तान संतेश मिश्रा ने हर एंगल से एसआईटी को तहकीकात करने का आदेश भी दिया है ताकि दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाए.

Tags: Bihar crime news, Bihar news today, Bihar police, Butal murder, Cruel murder, Motihari news, Police investigation, Shocking news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts