Homeदेशपिलानी में वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स पर राष्ट्रीय सम्मेलन 18 से 20 नवंबर तक

पिलानी में वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स पर राष्ट्रीय सम्मेलन 18 से 20 नवंबर तक

-


रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान ( सीरी ), पिलानी 18 से 20 नवंबर तक वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अनुप्रयोगों में उभरते रुझानों (VEDA-2024) पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा. यह सम्मेलन वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज एंड एप्लिकेशंस सोसाइटी (VEDAS) , बेंगलुरु के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग के पेशेवरों को नेटवर्किंग और नवीन विचारों पर चर्चा के लिए मंच प्रदान करना है. समीर (Society of Applied Microwave Electronics Engineering Research) के महानिदेशक डॉ. पी. हनुमंत राव उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

तीन दिवसीय सम्मेलन का कार्यक्रम
VEDA-2024 के पहले दिन, एक दिवसीय ट्यूटोरियल सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, प्रणालियों और उनके अनुप्रयोगों के वर्तमान और भविष्य के रुझानों पर चर्चा होगी.
– अगले दो दिनों में विभिन्न विषयों पर चर्चा, की-नोट और आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे.
– सम्मेलन के दौरान शोध पत्रों की प्रस्तुति भी होगी.
– इस अवसर पर वेदा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और वेदा मिड-कैरियर अवॉर्ड 2024 प्रदान किए जाएंगे.


सम्मेलन का उद्देश्य

VEDA-2024 का मुख्य उद्देश्य वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकास और शोध विचारों को बढ़ावा देना है. यह मंच शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों को अनुसंधान और विकास के नए आयामों पर चर्चा का अवसर प्रदान करेगा.

देशभर के वैज्ञानिकों की भागीदारी
इस सम्मेलन में देशभर के वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक्स के विशेषज्ञ और वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे. यह आयोजन न केवल वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सैद्धांतिक और तकनीकी विकास पर जोर देगा, बल्कि शिक्षा और उद्योग जगत के बीच तालमेल भी बढ़ाएगा.

VEDAS का योगदान
वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज एंड एप्लिकेशंस सोसाइटी (VEDAS) हर वर्ष भारत के विभिन्न स्थानों पर संगोष्ठी, सम्मेलन, और कार्यशालाओं का आयोजन करती है.
– यह मंच माइक्रोवेव ट्यूबों और वैक्यूम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सक्रिय शोध और तकनीकी विकास में योगदान देता है.
– VEDAS ने ज्ञान साझा करने और इस क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

VEDA-2024 का आयोजन न केवल अनुसंधान में नई संभावनाओं को सामने लाएगा, बल्कि यह पिलानी और देश के विज्ञान जगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts