दरभंगा:- एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर 13 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन दरभंगा जिले में था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में स्वच्छता अभियान को लेकर बिहार के मुख्य सचिव की प्रशंसा की. इसके बाद नरेंद्र मोदी ने मंच से ही बिहार के प्रधान सचिव को अगले कुछ दिनों तक और स्वच्छता अभियान जिले में चलाने की बात भी कही थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने अगले 20 नवंबर तक स्वच्छता अभियान को विस्तार कर दिया है.
इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए दरभंगा जिला अधिकारी राजीव रौशन लोकल 18 को बताते हैं कि संपूर्ण शहर के मुख्य मार्ग चौक चौराहों और घाटों की साफ सफाई की जा रही है. जिलाधिकारी ने दरभंगा के तमाम लोगों से इस स्वच्छता अभियान में भागीदारी बनने का भी अपील किया है. उन्होंने कहा है कि जहां स्वच्छता का निवास होता है, वहीं ईश्वर का वास होता है.
शहर में चलाया गया विशेष अभियान
नगर आयुक्त दरभंगा राकेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि 10 नवम्बर से 13 नवम्बर 2024 तक दरभंगा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत “स्वच्छ शहर अभियान” प्रधानमंत्री के दरभंगा आगमन के अवसर पर विशेष अभियान चलाया गया था. उक्त विशेष स्वच्छ अभियान को आगे 20 नवम्बर 2024 तक विस्तारित किया गया है. संपूर्ण शहर के मुख्य मार्गों, चौक चौराहों और घाटों को साफ-सफाई किया जा रहा है. साथ ही नगर आयुक्त द्वारा स्वयं भ्रमणशील रहकर उक्त अभियान का निरीक्षण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- Saharsa News: चाय की चुस्की लेते रहे नर्स और कर्मी, अस्पताल परिसर में प्रसव के दौरान महिला ने नवजात को दिया जन्म
नगर निगम की सफाई में आमूल-चूल परिवर्तन
साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी पदाधिकारीयों, नगर निगम के सभी संसाधनों को शहर की साफ-सफाई में लगाया गया है. बीते दिनों सफाई की विशेष अभियान के तहत गंगा सागर पोखर, दरभंगा टावर, अल्लाह पट्टी, दोनार आदि स्थलों की साफ-सफाई कराया गया. विशेष अभियान के तहत अब दरभंगा नगर निगम की सफाई में आमूल-चूल परिवर्तन आया है. नगर आयुक्त द्वारा विशेष अभियान के क्रम में शहरी क्षेत्र के मुख्य सड़क, तालाबों आदि का औचक निरीक्षण किया गया और कर्मियों को सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 16:30 IST