नई दिल्ली. भारत में इन दिनों लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सात चरणों में होने वाले संसदीय चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं. अब एक चरण की वोटिंग और बाकी है. नई सरकार किसकी बनेगी, इसको लेकर न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी चर्चा हो रही है. अपने देश में जहां आंकड़ों को लेकर अंदाजे बयां चल रहा है, उसी तरह पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी आमलोगों के साथ ही एक्सपर्ट और पॉडकास्टर्स भी अनुमान लगा रहे हैं. दोनों देशों के एक्सपर्ट एक बात पर एक जगह नजर आते हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव जीत रही है. एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने बीजेपी को 300 से उससे कुछ ज्यादा सीटें आने का अनुमान जताया है. उन्होंने इसकी वजहें भी बताई हैं.
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 14:44 IST