Homeदेशपीली साड़ी पहने महिला ने खटखटाया दरवाजा, बहुत देर खड़ी रही गेट...

पीली साड़ी पहने महिला ने खटखटाया दरवाजा, बहुत देर खड़ी रही गेट पर, फिर हुआ कुछ ऐसा, पुलिस की उड़ गई नींद

-


Last Updated:

Bihar News : मुजफ्फरपुर के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मिल्की टोला में एक महिला पीली साड़ी और शॉल ओढ़े हुए घूम रही थी. महिला ने राजन कुमार के घर का दरवाजा खटखटाया और फिर वहां पर काफी देर खड़ी रही. फिर कुछ ऐसा हुआ…और पढ़ें

मुजफ्फरपुर के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मिल्की टोला में महिला भिखारी बनकर पहुंची, 1.55 लाख उड़ाए

प्रियांक सौरभ. मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है. एक घर से भिखारी बनकर महिला ने डेढ़ लाख रुपये गायब कर दिए. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मिल्की टोला में एक महिला भिखारी की वेश में घर में घुसकर 1.55 लाख रुपये उड़ा दिए. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला गेट के बाहर बहुत देर खड़ी रही. इसके बाद दरवाजे के सुराख में बाहर से हाथ डालकर गेट खोला और घर के अंदर घुस आई. अंदर आने के बाद महिला पहले एक कमरे में घुसी, फिर उसमें से निकल कर दूसरे कमरे में गई. महिला मौका देखकर अलमारी से रुपये निकालकर तेजी से फरार हो गई.

इस मामले में पीड़ित राजन कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना में अज्ञात महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में बताया गया है कि एक पीली साड़ी पहने महिला पहले दरवाजा खटखटाती रही. फिर हाथ डालकर दरवाजा खोल लिया. इसके बाद घर में बने ऑफिस से 1.55 लाख रुपये चोरी कर भाग गई. जब हम लोग ऑफिस में घुसे तो देखा की अलमारी खुली हुई है. घर के बाहर निकलकर महिला की काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका.

टशन में था युवक, AC कोच में कर रहा था सफर, नखरे देख GRP ने पूछा – ‘कौन हो तुम?’ नाम सुनते ही मची भागमभाग

राजन कुमार ने बताया कि मेरा पेपर कप का काम है इसलिए घर में बने ऑफिस में कैश रखा हुआ था. कैश लेकर मुझे बैंक जाना था. एक हफ्ते का कलेक्शन था. कैश मिलाकर ऊपर कमरे में चला गया इतने देर में ही पीली साड़ी और शॉल ओढ़े हुए महिला आई और एक लाख 55 हजार रुपए चोरी करके भाग गई. इसकी सूचना पहले 112 को दी गई. बाद में लिखित शिकायत दर्ज कराई.वहीं मामले को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी रवि गुप्ता का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर लिया गय है. सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts