जमुई. पुलिस से बचने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते. कई बार आपने सुना होगा कि लोग पुलिस को देखकर घर से भाग निकलते हैं, या छत से कूद जाते हैं. लेकिन जमुई जिले में एक युवक ने पुलिस से बचने के लिए जो तरीका अपनाया, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
दरअसल, जब पुलिस की टीम इस युवक को गिरफ्तार करने पहुंची. तब उसने खुद को ऐसी जगह छुपा लिया, जहां आप सोच भी नहीं सकते. मामला बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि युवक के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया गया था और उसी को गिरफ्तार करने पुलिस की टीम उसके गांव पहुंची थी. लेकिन पुलिस के आने से पहले ही उस युवक ने बचने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला.
पुलिस से बचने के लिए यहां छिपा, लेकिन बच ना सका
पूरा मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के मांगामड़हर गांव का है. बताया जाता है कि बैद्यनाथ यादव के खिलाफ पूर्व में खैरा थाना में आपराधिक मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन लंबे समय से उसके गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. इसे लेकर ही न्यायालय के द्वारा युवक के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था तथा खैर थाना के पुलिस पदाधिकारी उसे गिरफ्तार करने मांगामड़हर गांव पहुंचे थे. लेकिन जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तब वहां जो नजारा दिखा, उसे देखकर खुद पुलिस वाले की भी हंसी छूट गई. उस युवक ने पुलिस से बचने के लिए भूसे के ढेर में छुपा लिया. उसने अपने पूरे शरीर को भूसे के अंदर छुपा लिया, लेकिन सांस लेने के लिए अपना चेहरा बाहर रखा. और इस दौरान छापेमारी करने गए पुलिस पदाधिकारी की उस पर नजर पड़ गई.
उसे देखकर पुलिस अधिकारी की भी छूट गई हंसी
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि छापेमारी के दौरान जब पुलिस टीम ने युवक को भूसे में छिपा देखा, तब पुलिस पदाधिकारी के भी हंसी छूट गई. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी उस युवक से उसका नाम तथा भूसा में छिपने का कारण पूछते हुए दिख रहे हैं. पुलिस अधिकारी के पूछे जाने पर उसने पुलिस को बताया कि वह छापेमारी के बाद गिरफ्तारी के डर से भूसे के ढेर में छुप गया था. हालांकि बाद में बैद्यनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लेकिन उसकी गिरफ्तारी का यह वीडियो आपको हैरान भी कर देगा और आपको हंसने पर भी मजबूर कर देगा.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 20:39 IST