पटना. बिहार की राजधानी पटना से गुरुवार शाम एक महिला ने पांच साल के मासूम को तीसरी मंजिल से फेंक दिया. उसके बाद महिला ने जिंदगी से नाता तोड़ लिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की है. जानकारी के मुताबिक, महिला ने पारिवारिक कलह में यह कदम उठाया है. मृत महिला का नाम संजू देवी है जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. संजू देवी का पति और ससुरालवालों से झगड़ा हुआ, इसके बाद उसने अपने चचेरे देवर के 5 साल के बेटे को छत से नीचे फेंक दिया.
मृतिका मूल रूप से नालंदा जिले के चंडी थाना के बदरवाली गांव की रहने वाली बताई जा रही है. वह छठ पर्व में नालंदा से पटना आई थी. शादी के बाद से ही पति और ससुरालवालों से महिला का झगड़ा होता रहता था. ससुराल वाले बीते एक महीने से महिला को मायकेवालों से बातचीत तक नहीं करने दे रहे थे. बताया जा रहा है कि इस कारण महिला मानसिक रूप से बेहद परेशान थी. महिला ने मासूम भतीजे को मारकर जिंदगी की डोर तोड़ ली. फिलहाल पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
मृतिका संजू देवी का चचेरा ससुर रणधीर पासवान अपने बेटे कारु पासवान के साथ जयप्रकाश नगर स्थित किराए के मकान में रहता है. वह सरकारी शिक्षक बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार संजू देवी और उसका परिवार पूजा में शामिल होने नालंदा से पटना आया था. इस बीच गुरुवार सुबह करीब 5 बजे जकनपुर पुलिस को छत से गिरकर दो लोगों की मौत की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की तब सच्चाई सामनेआई.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 22:23 IST