आदर्श कुमार/पूर्वी चंपारण: नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के निर्देशानुसार मोतिहारी नगर निगम द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत इस वर्ष दुर्गा पूजा पंडालों में स्वच्छता के 10 मानकों को पूरा करने वाली पूजा समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और पूजा पंडालों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है.
पुरस्कार योजना
इस योजना के अंतर्गत प्रथम स्थान पर आने वाले पूजा पंडाल को 10,000 रुपए, दूसरे स्थान पर 5,000 रुपए और तीसरे स्थान पर 3,000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने सभी पूजा समितियों से अपील की है कि वे स्वच्छता के निर्धारित 10 मानकों का पालन करें और इस पुरस्कार योजना का लाभ उठाएं.
स्वच्छता के 10 मानक
पूजा पंडालों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित मानकों को निर्धारित किया गया है:
1. पंडाल की संपूर्ण स्वच्छता एवं साफ-सफाई.
2. अपशिष्ट प्रबंधन की उचित व्यवस्था.
3. महिला एवं पुरुष शौचालय की उपलब्धता.
4. डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था.
5. दर्शनार्थियों के लिए अलग-अलग लाइन की सुविधा.
6. सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था का ध्यान.
7. स्वच्छ स्थानों पर फूड स्टॉल की स्थापना.
8. पीने के पानी की उचित व्यवस्था.
9. गंदे पानी के निकास की सही व्यवस्था.
10. सैनिटरी नैपकिन एवं हैंड सैनीटाइज़र की उपलब्धता.
जागरूकता अभियान
इसके साथ ही नगर निगम ने स्थानीय नागरिकों और संगठनों के सहयोग से स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक गतिविधियों जैसे स्लोगन, पोस्टर और मीडिया कवरेज का भी आयोजन करने का आह्वान किया है. नगर निगम ने सभी पूजा समितियों से अनुरोध किया है कि वे इन मानकों का पालन करें और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में योगदान दें.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 20:29 IST