भागलपुर. शहरी क्षेत्र में जल संकट की समस्या लगातार बनी हुई है. जल संकट से जूझ रहे लोग खासे परेशान है. कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां तक नगर निगम का पानी पहुंच हीं नही पा रहा है. ऐसे में लोग दूसरे मोहल्ले से पानी लाने को मजबूर हैं. लेकिन, नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. वहीं कई मोहल्ले की स्थिति ऐसी बन गई है जहां एक दिन पानी लाकर दो दिनों तक काम चलाना पड़ रहा है. इसका मुख्य वजह है कि मोहल्ले का मोटर खराब हो जाना और वाटर वर्क्स से पानी न आना.
नगर निगम के सुस्त रवैये से लोग हैं परेशान
जब बरारी मोहल्ले के मो. चांद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गंगा पास में है, इसके बावजूद पानी की स्थिति खराब है. वहीं ज्योति विहार के समीप महंत स्थान के पास बसे लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार नल-जल योजना के तहत कनेक्शन तो दिया, लेकिन किसी नल से पानी नहीं आता है. ऐसे में पयेजल को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है और लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं खेरहिया स्थित वार्ड संख्या-6 की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. हर घर में नल तो लगा दिया गया, लेकिन वहां पानी देना ही भूल गया.
टैंकर के जरिए मोहल्ले में पहुंचाया जाएगा पानी
पेयजल संकट को लेकर जब भागलपुर के मेयर डॉ. बसुंधरा लाल बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कहीं भी लोगों को परेशानी ना हो. अगर कहीं पर जल की समस्या हो रही है तो ऐसे में निगम की तरफ से वहां पानी का टैंकर भेजा जाएगा. जिससे लोगों को राहत मिलेगी. निगम क्षेत्र में आने वाले मोहल्ले में अगर पानी की समस्या हो रही है तो लोग नगर निगम कार्यालय जाकर जानकारी दे सकते हैं, उस मोहल्ले में पेयजल संकट की समस्या को दूर किया जाएगा. वहीं बरारी में नया इंटकवेल भी बनाया जा रहा है. जिसको चेनल के माध्यम से जोड़ा जाएगा. गंगा के मुख्य धारा से जोड़ने के बाद पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Water Crisis
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 15:29 IST