Homeदेशपैर छूना तो छोड़िए, नीतीश कुमार ने 9 मिनट के भाषण में...

पैर छूना तो छोड़िए, नीतीश कुमार ने 9 मिनट के भाषण में 8 बार लिया PM मोदी का नाम और 7 बार…

-


Nitish Kumar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा के शोभन में बिहार के दूसरे एम्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, चिराग पासवान के साथ-साथ राज्य के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद थे. दरभंगा में एम्स बन जाने के बाद से तकरीबन आधा दर्जन जिले के लोगों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और नेपाल में रहने वाले लोगों को भी काफी फायदा होगा. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और उनको पुरानी बातों को भी याद दिलाया. नीतीश कुमार ने अपने 9 मिनट के संबोधन में 8 बार पीएम मोदी नाम लिया और 7 बार उनको धन्यवाद दिया. पीएम मोदी भी नीतीश कुमार के इस अंदाज को देखकर खूब मुस्कुरा रहे थे.

दरभंगा एम्स का काम 9 साल के लंबे इंतजार के बाद शुरू हो रहा है. पीएम मोदी के संबोधन से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार का संबोधन हुआ. इस संबोधन में नीतीश कुमार का अंदाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा था. भाषण खत्म कर लौटे तो उन्होंने एक बार फिर से पीएम मोदी की पैर छूए. लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें रोक लिया. मंच में बैठे चिराग पासवान और नित्यानंद राय ने जब नीतीश कुमार को देखा तो दोनों कुछ झेंप गए.

अटल और जेटली का भी नीतीश कुमार ने किया जिक्र
सीएम नीतीश कुमार ने अपने 9 मिनट के भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का भी जिक्र किया. नीतीश कुमार का पूरा संबोधन पीएम मोदी के इर्द-गिर्द ही था. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और लोगों को पीएम मोदी के सम्मान में खड़ा होने के लिए भी कहा. हालांकि, नीतीश कुमार के संबोधन से साफ झलक रहा था कि नीतीश कुमार का अंदाज कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा है. इस दौरान वह कई बार बोलते-बोलते थोड़ा लड़खड़ा भी गए. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम लेने में उनकी जुबान लड़खड़ा गई. फिर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बोलने के बजाए स्वास्थ्य एवं परिवहन मंत्री बोल दिया.

एम्स दरभंगा को लेकर क्या बोल गए नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में साल 2003 से लेकर 2015 और 2019 का भी जिक्र करना नहीं भूले. साल 2003 में पटना एम्स का जिक्र किया तो साल 2015 में दरभंगा एम्स बनने को लेकर बात की. फिर साल 2019 में जेपी नड्डा के पटना दौरे पर दरभंगा एम्स को लेकर उनसे बात की थी. उसका भी नीतीश कुमार ने जिक्र किया. नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा, दरभंगा एम्स बन जाने से बिहार के लोगों को काफी चिकित्सा सुविधा मिलेगी. पटना एम्स की तरह दरभंगा एम्स में काफी लोग दिखाने आएंगे.’

पीएम मोदी के साथ मंच पर क्या हुआ?
नीतीश कुमार जब अपना संबोधन खत्म कर वापस सीट पर लौट रहे थे तो पीएम नरेंद्र मोदी के नजदीक पहुंचे और एक बार फिर से झुककर प्रधानमंत्री के पैर छूए. लेकिन, नीतीश कुमार के झूकते ही पीएम मोदी खड़े हो गए और नीतीश कुमार के दोनों हाथों को पकड़कर उनका अभिवादन किया. इस नजारे को देखते हुए मंच और कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मुस्कुरा कर तालियां बजानी शुरू कर दी.

Tags: Chief Minister Nitish Kumar, CM Nitish Kumar, PM Modi, Pm narendra modi



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts