Homeदेशपोकरण का हिट एंड रन का मामला; गाड़ी के साथ आरोपी फरार,...

पोकरण का हिट एंड रन का मामला; गाड़ी के साथ आरोपी फरार, एक महीने से इंसाफ की गुहार लगा रहा परिवार

-


जैसलमेर:- 20 सितंबर 2024 को जैसलमेर के पोकरण शहर में रहने वाले 32 वर्षीय सांगाराम की पत्नी अपने पति का हर रात की तरह काम से घर लौटने का इंतजार कर रही थी. लेकिन ये रात उनके जिंदगी की काली रात में बदल गई .काम से घर लौटते वक्त सांगाराम को एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने फलसुंड रोड पर टक्कर मार दी और कार चालक मौके से फरार हो गया. सांगाराम को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया. करीब 6 दिन तक कौमा में रहने के बाद 26 सितंबर को इलाज के दौरान सांगाराम ने जोधपुर के अस्पताल में अपना दम तोड दिया.

अब भी नहीं मिला आरोपी
सांगाराम की मौत को करीब एक महीना बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी की तलाश नहीं कर पाई है और उसके परिवार वाले पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं. सांगाराम के पिता 62 वर्षीय पदमाराम का कहना है कि मेरा बेटा निर्दोष था, वो उसे बीच सड़क पर मरते हुए छोड़कर चला गया. अब हम यही चाहते हैं कि हमें न्याय मिले और पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर ले.

पुलिस कार्यवाही में हो रही देरी के कारण शहर में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है, तो वहीं परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी सहित जिले के तमाम आलाधिकारियों को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है. सांगाराम की पत्नी से जब हमने बात करने की कोशिश की, तो वह सिर्फ अपने आंसुओं से अपने पति के जाने का दर्द बयां कर पाई और अपने तीन छोटे बच्चों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब इन मासूम बच्चों का क्या होगा.

लोगों ने बताई पूरी घटना
लोकल 18 ने फलसूंड रोड स्थित कुछ दुकानदारों से सड़क दुर्घटना के बारे जानकारी जुटाई, तो 35 साल के मयूर जोशी कहते हैं कि करीब 9 बजे का समय था, हम कुछ लोग अपनी दुकान में बैठे थे. अचानक तेज आवाज आई और जब हमने बाहर देखा, तो एक सफेद कलर की फॉर्च्यूनर कार तेज गति से एक युवक को टक्कर मारकर चली जा रही थी. युवक उसी समय अचेत हो गया था, जिसे हमने पोकरण उपजिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया.

ये भी पढ़ें:- IAS Tina Dabi News: दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो…बाड़मेर पहुंचे प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, टीना डाबी से की अटखेलियां

पुलिस ने दिया भरोसा, मिलेगा न्याय
सांगाराम हिट एंड रन मामले की जांच कर रहे भगवानारा का कहना है कि हम जांच में जुटे हैं. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कुछ कार्यवाही आगे बढ़ी है. लेकिन अभी तक हम असली आरोपी तक नहीं पहुंच पाए हैं. भगवानाराम ने अपनी बात के अंत में Local 18 को विश्वास दिलाया कि हम जल्द आरोपी को पकड़कर मृतक के परिवार को न्याय दिलाएंगे.

सांगाराम के परिवार को अब भी उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा और दोषी को सजा दी जाएगी. परिजनों ने इस मामले को लेकर न्यायालय जाने का फैसला भी किया है, ताकि दोषी को कानूनी तौर पर सजा दिलवाई जा सके. यह कहानी न केवल एक निर्दोष युवक की असामयिक मौत की है, बल्कि उस प्रणाली की भी है, जो अभी तक उसके परिजनों को न्याय दिलाने में असमर्थ साबित हुई है.

Tags: Jaisalmer news, Local18, Rajasthan news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts