03
पशुपालक शरद दीक्षित बताते हैं कि उनके पास उन्नत नस्ल की गायों में गिर, शाहीवाल, एचएफ, और राठी नस्ल की गायें हैं, जबकि भैंसों में मुर्रा और भदावरी प्रजातियों का पालन करते हैं. उनके पास 8 भैंसें और 22 गायें हैं, जिनसे रोज़ाना लगभग 180 से 200 लीटर दूध का उत्पादन होता है. इस दूध की बिक्री से वह सालाना 8 से 10 लाख रुपये की कमाई आसानी से कर लेते हैं.