03
बावड़ी के पास ही भगवान शिव का प्राचीन मंदिर स्थित है, जो इसकी ऐतिहासिकता को और भी खास बनाता है. इस मंदिर के आसपास विभिन्न प्रकार के घाट और प्राचीन कला से सजे स्थापत्य का समावेश है, जो बावड़ी की शोभा को बढ़ाते हैं. यहां के घाटों पर स्थानीय शैली में बनाए गए पत्थर के बर्तन, जिन्हें ‘घेहड़’ कहा जाता है, पानी निकालने के लिए प्रयोग किए जाते थे.