Homeदेशप्रेमानंद महाराज विद्वान संत हैं, मैं उन्हें प्रमाण दे सकता हूं: पं....

प्रेमानंद महाराज विद्वान संत हैं, मैं उन्हें प्रमाण दे सकता हूं: पं. मिश्रा

-


अमित जायसवाल, खंडवा. वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज मध्य प्रदेश के विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर भड़के हुए हैं. उन्होंने पंडित मिश्रा को नाराज होते हुए कहा है कि पहले राधा को जानो, फिर बात करो. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि पंडित मिश्रा को नरक में भी जगह नहीं मिलेगी. इस पर अब पंडित मिश्रा ने जवाब दिया है. पंडित मिश्रा ने 12 जून को ओंकारेश्वर में कहा कि प्रेमानंद महाराज विद्वत संत हैं. इतने बड़े रसिक संत कोई और नहीं है. वे राधा रानी और भगवान कृष्ण के परम भक्त हैं.

पंडित मिश्रा ने कहा कि प्रेमानंद महाराज मुझे एक फोन कर देते कि प्रदीप तुझे आना है तो मैं दंडवत करते जाता और चरण धोकर आचमन करके जवाब देकर आता. मैंने जो बात कही है, उसका संदर्भ ब्रह्म वैवर्त्य पुराण, राधा रहस्य, काली पीठ से निकलने वाली पुस्तक, बृज चौरासी कोष में अनय घोष के मंदिर से लिया था. ब्रह्म वैवर्त्य के 174 नंबर पेज पर इसका वर्णन है. सोशल मीडिया वालों ने मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर वीडियो को वायरल किया है. हालांकि, बदनाम करने वालों ने नामदेव, तुकाराम, रामकृष्ण, मीरा जैसों को नहीं छोड़ा तो हमें क्या छोड़ेंगे.

कुछ लोग धेनुकासुर की भूमिका निभा रहे हैं- पंडित मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधा रानी मेरी मां हैं. उनके यहां चाकरी करने और झाड़ू लगाने से भी मुझे गुरेज नहीं है. बृजवासी भोले हैं. उन्हें भ्रमित किया जा रहा है. कृष्ण के समय गायों के बीच धेनुकासुर घुस गया था, ऐसे ही कुछ लोग अब वैसी ही भूमिका निभा रहे हैं. व्यासपीठ से जवाब दे रहे पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिस-जिस महाराज को प्रमाण चाहिए, उनके लिए कुबरेश्वर धाम खुला पड़ा है. साथ ही जिन्होंने आधी वीडियो चलाई है, उन्हें राधा रानी और शिवजी देख लेंगे.

ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि, खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग क्षेत्र में 9 से 15 जून तक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव पुराण कथा कर रहे हैं. एक दिन पहले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ था. उसमें उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा को राधा रानी वाले बयान को लेकर लताड़ा और कह दिया कि मिश्रा को नरक में स्थान नहीं मिलेगा. बता दें, पंडित मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें वे अपनी कथा के दौरान राधारानी के मायके पर सवाल उठा रहे हैं. वे कह रहे हैं कि राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थीं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि श्री कृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है. राधा जी के पति का नाम अनय घोष है. उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी.

Tags: Khandwa news, Mathura news, Mp news, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts