रोहित सिंह. प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ में अजय मौर्या हत्याकांड को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस ने मृतक की प्रेमिका समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रेमिका ने अपने दो दोस्तों साथ मिलकर करंट लगाकर हत्या की थी. करंट लगाने के बाद शव बगीचे में फेंककर आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने प्रेमिका और नए प्रेमी, दोस्त को जेल भेज दिया है. 4 दिन पहले हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पूरा मामला कोतवाली देहात के सिटी कस्बे का है.
दरअसल, प्रतापगढ़ में 21 अक्टूबर को बगीचे में युवक अजय मौर्या का शव मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट देकर मृतक अजय की हत्या की बात सामने आई थी. पुलिस ने जब मामले का तफ्तीश शुरू हुई तो हत्याकांड की परत खुलने लगी. पुलिस के अनुसार प्रेमिका नाजिया और मृतक अजय मौर्या के बीच प्रेम संबंध था. अजय चार दिन पहले ही मुंबई से लौटा था. करवा चौथ की रात प्रेमिका नाजिया ने बुलाया. जब नाजिया के घर प्रेमी अजय मौर्या पहुंचा तो प्रेमिका ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को बाग में फेक दिया गया.
सुबह हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा अजय की प्रेमिका के कई आशिक बन गए थे. प्रेमिका नाजिया की नजदीकी अरबाज से बढ़ गई थी जिससे उसने अपन नए प्रेमी के लिए पुराने प्रेमी अजय को हटाने का प्लान बना लिया था. 20 अक्टूबर की रात करवा चौथ के बहाने से मिलने के लिए बुला लिया था. उसी रात बेदर्दी से हत्या कर दी. पुलिस ने प्रेमिका नाजिया, नए प्रेमी अरबाज और उसके दोस्त अल्ताफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एसीपी दुर्गेश सिंह ने बताया, ‘1 अक्टूबर को सुबह-सुबह ही अजय मौर्या का शव मिलने की सूचना मिली थी. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. जांच में सामने आया कि अजय मौर्या मुंबई में काम करता था. पड़ोस में रहने वाली नाजिया से उसका प्रेम संबंध था. वह जब मुंबई में था तो नाजिया का संबंध अरबाज से हो गया. करवा चौथ पर नाजिया ने अजय को मिलने बुलाया और प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी.’
Tags: Pratapgarh news, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 23:18 IST