Homeदेशप्रेमी के घर पहुंची गर्लफ्रेंड, 'सास' से लिया आशीर्वाद, पलभर में नर्क...

प्रेमी के घर पहुंची गर्लफ्रेंड, ‘सास’ से लिया आशीर्वाद, पलभर में नर्क बन गई जिंदगी, बिखर गए सपने

-


पूर्णिया. पूर्णिया में प्रेमिका ने प्रेमी पर प्यार और शादी का झांसा देकर देह व्यापार के दलदल में धकेलने और जबरन धंधा करवाने का आरोप लगाया है. प्रेमिका किसी तरह रेड लाइट एरिया से निकलकर थाने पहुंची. पीड़िता की मानें तो वह कटिहार की रहने वाली है. दो साल से पूर्णिया जीरोमाइल रेड लाइट एरिया के नीरज नाम के युवक ने उसे प्रेम जाल में फसाया. फिर कई बार पूर्णिया बुलाकर बातचीत किया. इस दौरान शादी का झांसा देकर उसके संबंध बनाए. तीन माह पहले नीरज ने उसे पूर्णिया के गुलाबबाग जीरो माइल बुलाया और कहा कि उसकी मां उसे देखना चाहती है. उसके बहकावे में आकर लड़की भी गुलाबबाग पहुंच गई. इसके बाद वह लड़की को लेकर गुलाबबाग रेड लाइट एरिया में गया और देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया.

पिछले तीन माह से उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया जाता रहा. मना करने पर लड़का नीरज और उसकी मां उसके साथ मारपीट करती थी. वे लोग उसे बांधकर रखते थे. दो दिन पहले किसी तरह वह रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गई और महिला थाना पहुंची. वहीं महिला थाना प्रभारी सुधा रजक ने कहा कि घटना के बाबत पता किया जा रहा है. जांच के बाद कुछ भी स्पष्ट होगा.

रॉन्ग नंबर से शुरू हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले नीरज का फोन मेरे मोबाइल पर आया था. तब मैंने रॉन्ग नंबर कहकर फोन रख दिया था. फिर से फोन आया तो मैंने अपना नाम बताया. फिर तो हम दोनों के बीच बातचीत का क्रम शुरू हो गया. नजदीकियां बढ़ीं तो चैटिंग और वीडियो कॉल पर बातें होने लगी. दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. नीरज ने भरोसा जमा लिया और प्रेम जाल में फांस लिया.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोप नीरज और उसकी मां ही देह व्यापार में ग्राहकों से रेट तय करते थे. 5-7 कस्टमर रोजाना भेजे जाते थे और इनकार करने पर जानवरों की तरह पीटा जाता था. 3 महीने तक जिंदगी नर्क बनी रही. मुझे न्याय चाहिए.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 19:43 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts