Homeदेशप्रेम में धोखा फिर हत्या! लव मैरिज के बाद पति का अत्याचार...

प्रेम में धोखा फिर हत्या! लव मैरिज के बाद पति का अत्याचार सहती रही पत्नी,फिर..

-


जोरहाट: जोरहाट की 19 वर्षीय युवती के जीवन में बचपन से एक सपना था, नर्स बनने का. उसका मन पढ़ाई में खूब लगता था, और वह मेहनत कर अपनी जिंदगी को सफल बनाना चाहती थी. मगर इसी दौरान उसकी मुलाकात राकेश मिली नाम के एक युवक से हुई. दोनों की दोस्ती गहरी होती गई, और जल्द ही यह रिश्ता प्यार में बदल गया. राकेश के प्रति उसके मन में गहरा विश्वास था, और उसने यह सोचकर उसके साथ अपने कुछ निजी पलों की तस्वीरें भी साझा कर दीं. राकेश के फोन में अपने इन तस्वीरों की मौजूदगी पर उसे कोई संदेह नहीं था. वह यही सोचती थी कि जो उसका जीवन साथी बनेगा, उसे अपनी हर बात साझा करने में क्या बुराई है?

मजबूरी में की शादी
लेकिन कुछ समय बाद राकेश की नीयत बदल गई. उसने उन्हीं तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वह धमकी देने लगा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह ये तस्वीरें वायरल कर देगा. डर और परेशानी में घिरी युवती ने राकेश से दूरी बनाने की कोशिश की, परंतु वह उसकी जिंदगी से जाने का नाम नहीं ले रहा था. आखिर में उसने युवती पर इतना दबाव बनाया कि उसे मजबूरन शादी के लिए तैयार होना पड़ा.

बढ़ गईं मुसीबतें
शादी के बाद पीड़िता को लगा कि अब सब ठीक हो जाएगा, लेकिन उसकी जिंदगी में मुसीबतें बढ़ने लगीं. राकेश का बर्ताव पहले से भी ज्यादा कठोर हो गया. अब वह उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करने लगा. हर दिन उसके अत्याचार का सिलसिला बढ़ता जा रहा था, लेकिन युवती चुपचाप सब सहन करती रही.

बिस्तर पर शव मिला
फिर एक दिन, जब पीड़िता के परिवार ने उसकी सुध लेने की कोशिश की, तो उन्हें उसके पति के पास, बिस्तर पर उसका शव मिला. पूरे परिवार का दिल टूट गया. उनकी प्यारी बेटी, जिसने उनकी उम्मीदों को पूरा करने का वादा किया था, अब उनकी आंखों के सामने एक मृत शरीर में बदल गई थी. परिवार ने आरोप लगाया कि राकेश ने उसे बाथरूम में पानी में डुबाकर मार डाला और फिर उसका शव बिस्तर पर लाकर रख दिया. अगली सुबह, उसने सबके सामने पत्नी की मौत का नाटक किया.

इलाके में सनसनी
यह घटना पूरे जोरहाट में सनसनी का कारण बनी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और राकेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को शक है कि या तो पति ने ही उसे मारा, या फिर किसी और ने उसे बिस्तर पर रख दिया. परिवार के आरोप और इस घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर किस हद तक एक व्यक्ति की नीयत बदल सकती है.

Tags: Assam news, Crime News, Local18, Special Project



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts