Homeदेशफटाफट करलें जरूरी काम! भोपाल के 25 इलाकों में आज 6 घंटे...

फटाफट करलें जरूरी काम! भोपाल के 25 इलाकों में आज 6 घंटे तक गुल रहेगी बत्ती

-



अनुराग पाण्डेय/भोपाल: राजधानी भोपाल में आज गुरुवार 19 दिसंबर को बड़े एरिया में बिजली कंपनी मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रखेगी. जिसके चलते भोपाल में आज गुरुवार को 25 से ज्यादा इलाकों में इसका खासा असर देखने को मिलेगा. इन इलाकों में आज 1 घंटे से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. Local18 की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर किन इलाकों में आज होने वाली बिजली कटौती का दिखेगा असर.

आज इन इलाकों की बत्ती रहेगी गुल

भोपाल में आज गुरुवार को होने वाली बिजली कटौती का असर राजधानी के बाग सेवनिया, साकेत नगर, लैंड मार्क, अलकापुरी, समरधा टोला, खानूगांच, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी, दीपड़ी समेत राजधानी के 25 इलाकों में 6 घंटे तक दिखेगा.भोपाल में आज गुरुवार को सबसे पहले सुबह 6 से 7 बजे तक रजत विहार, लैंड मार्क, आदि परिसर, लैंड मार्क चौराहा एवं आसपास के कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी.

इसके बाद सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक साकेत नगर, 9 ए-बी सेक्टर, अलकापुरी, बीडीए कॉम्पलेक्स और कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी. फिर सुबह 10 से 11 बजे तक दीपड़ी, सिग्नेचर एस-9, समरधा टोला, लिबर्टी कॉलोनी, रिधम पार्क कॉलोनी, उत्सव परिसर, बाग सेवनिया, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली गुल रहेगी.इसके अलावा सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक झंडा चौक, डेयरी फार्म, बाग-ए- बहार, खानूगांव के इलाके में भी बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.

भोपाल में आज होने वाली इस बिजली कटौती को लेकर Local18 अपने सभी प्रिय रीडर्स को सलाह देता है कि वो अपने उपकरणों को चार्ज करके रखें और आज होने वाली बिजली कटौती के लिए तैयार रहें. अधिक खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए News 18.

Tags: Bhopal latest news, Bhopal news, Local18, MP news Bhopal



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts