Homeदेशफडणवीस ने पलट दी बाजी! कैश कांड में विनोद तावड़े को बताया...

फडणवीस ने पलट दी बाजी! कैश कांड में विनोद तावड़े को बताया पाक-साफ, खोला कच्‍चा चिट्ठा

-


महाराष्‍ट्र में वोट‍िंंग से चंद घंटे पहले ‘कैश कांड’ पर घमासान मच गया. बीजेपी महासच‍िव विनोद तावड़े पर आरोप लगा क‍ि वे पैसे बांट रहे थे. उनके पास से 5 करोड़ रुपये पकड़े गए. आनन फानन में एफआईआर तक दर्ज हो गई. लेकिन अगले ही पल देवेंद्र फडणवीस की एंट्री हुई और पूरा मामला ही पलट गया. फडणवीस ने कहा, विनोद तावड़े ने कोई पैसा नहीं बांटा. उनके पास पैसे नहीं थे. सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया है और उन्‍हें फंसाने की कोश‍िश की गई. उन्‍होंने से महाव‍िकास अघाड़ी का दुष्‍चक्र बताया, जिसमें वह खुद फंस गई.

हुआ यूं क‍ि बहुजन विकास अघाड़ी के नेता क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने उस होटल पर छापा मारा जहां विनोद तावड़े ठहरे हुए थे. ठाकुर ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े इस होटल में पैसों का खेल कर रहे थे. इसके बाद तो मुंबई से द‍िल्‍ली तक घमासान मच गया. विपक्ष आरोपों के वार लेकर बीजेपी पर चढ़ बैठा. लेकिन डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसे साज‍िश करार दिया.

फडणवीस ने कहा, विनोद तावड़े हमारे कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. उन्हें कोई पैसा नहीं मिला. उन्हें कुछ भी विवादास्पद नहीं लगा. हमारे नालासोपारा प्रत्याशी राजन नाइक पर हमला हुआ है. यह एक सिस्‍टम का ह‍िस्‍सा है. जो लोग कल हार देख रहे हैं, वे बौखलाहट में ऐसे हमले कर रहे हैं. उन्‍हें डर है क‍ि हार रहे हैं, तो कुछ तो बहाना चाह‍िए. इसल‍िए विनोद तावड़े पर आरोप लगाया जा रहा है. विनोद तावड़े ने कोई पैसा नहीं बांटा. उनके पास पैसे नहीं थे. हर चीज की योजना बनाई गई है और हमला किया गया है.

फिल्म की स्क्रिप्ट अनिल देशमुख ने लिखी है
अनिल देशमुख पर हुए हमले पर भी फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा, यह सबकुछ अनिल देशमुख का खुद का करा है. हिंदी सिनेमा की तरह यहां भी वे सलिल-जावेद की कहानी पर लगातार फिल्में बना रहे हैं. एक बार फ‍िर उन्होंने सलिल जावेद की कहानी दिखाई है. मुझे लगता है कि पुलिस ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, उससे तस्‍वीर पूरी तरह साफ हो गई है.

देशमुख पर हमले को लेकर क्‍या कहा
फडणवीस ने सवाल पूछा, अगर क‍िसी ने 10 किलो का पत्थर फेंका तो कार का शीशा क्यों नहीं टूटा?’ पिछला शीशा टूट गया. अगर क‍िसी को हमला करना है, तो आगे से करेगा. लेकिन देशमुख इस खेल के बहुत पुराने ख‍िलाड़ी हैं. रजनीकांत की फिल्मों में इस तरह की पत्थरबाजी होती रहती है. एक पत्थर फेंका गया और वह घूमकर उनके सिर पर लगा. फिर सिर्फ घाव ही क्यों दिखता है? बड़ी तस्वीर सामने आई है. ये सब फिल्म बनी है. सारा खेल है.

Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra big news, Maharashtra Elections



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts