Homeदेशफडणवीस ही होंगे महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री! आलाकमान ने लगाई मुहर, 4 को...

फडणवीस ही होंगे महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री! आलाकमान ने लगाई मुहर, 4 को ऐलान

-



महाराष्‍ट्र में देवेंद्र फडणवीस ही मुख्‍यमंत्री होंगे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. हालांकि, 4 द‍िसंबर को विधायक दल की बैठक के बाद होगा. देवेंद्र फडणवीस शुरुआत से ही इस रेस में आगे चल रहे थे. उनके नाम को लेकर तीनों दलों में सहमत‍ि भी नजर आ रही थी. फडणवीस महाराष्‍ट्र में बीजेपी के बड़े नेता हैं. उनके नेतृत्‍व में ही बीजेपी को बड़ी जीत मिली है.

इससे पहले सोमवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को फोन क‍िया. कहा जा रहा है क‍ि उन्‍होंने हालचाल जाना. लेकिन सूत्रों का ये भी दावा है क‍ि उन्‍होंने एकनाथ शिंदे को मनाने की कोश‍िश की है. उधर, अज‍ित पवार के खुला समर्थन देने से एकनाथ शिंदे भी कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं. उनकी सौदेबाजी की ताकत कम हो गई है.

अज‍ित पवार से फडणवीस की बात
सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को शपथ ग्रहण समारोह के बारे में बताया. शिंदे ने सुझाव द‍िया क‍ि मंत्रालयों के बंटवारे पर गृहमंत्री अमित शाह को फैसला करना चाह‍िए. सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद फडणवीस ने एनसीपी नेता अज‍ित पवार को भी फोन क‍िया था. तभी अज‍ित पवार द‍िल्‍ली के निकले. उनकी गृहमंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम है. अज‍ित पवार की पार्टी वित्‍त, पब्‍ल‍िक रिलेशन, कृष‍ि जैसा महत्‍वपूर्ण डिपार्टमेंट मांग रही है. जबक‍ि शिंदे गृहमंत्रालय को लेकर अड़े हुए हैं. उधर, फडणवीस गृहमंत्रालय छोड़ना नहीं चाहते हैं.

फडणवीस का एकनाथ शिंदे को फोन, आख‍िर क्‍या हुई बात, शपथग्रहण से पहले बड़ा घटनाक्रम

शिंदे के घर बीजेपी का संकटमोचक
गिरीश महाजन एकनाथ शिंदे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. कहा जा रहा है क‍ि बीजेपी लीडरश‍िप ने उनका हालचाल जानने और बात करने के ल‍िए भेजा था. हालांक‍ि, बातचीत के बाद उन्‍होंने कहा क‍ि मंत्रालय को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. हम सिर्फ उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी लेने पहुंचे थे. एक दो द‍िन में वे ठीक हो जाएंगे, फ‍िर सब मिलकर सरकारी बैठकों में ह‍िस्‍सा लेंगे. महायुत‍ि में खटपट नहीं है.

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra Elections, Maharashtra Government



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts