फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के मच्छगर गांव के निवासी टूटी सड़कों और अधूरी नालियों की वजह से बेहद परेशान हैं. गांव वालों का कहना है कि नगर निगम में शामिल होने के बाद से उनकी समस्याएं बढ़ गई हैं. टूटी सड़कों से उड़ती धूल और गंदगी से लोग बीमार हो रहे हैं. शिकायतों के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
गांव की निवासी सुनीता ने बताया कि सड़क और नालियों की समस्या पिछले दो सालों से बनी हुई है. नगर निगम में गांव को शामिल होने के बाद से विकास कार्य ठप हो गए हैं. न सड़कें ठीक हुईं और न ही नालियां बनीं. घरों का पानी बाहर जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे गंदगी और बीमारियां फैल रही हैं.
नगर निगम नहीं उठा रहा है कोई ठोस कदम
रतनवती ने बताया कि इस समस्या की जड़ नालियों का न बनना है. बिना नालियों के पानी का निकास नहीं हो पाता, जिससे सड़कें और अधिक खराब हो रही हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
गांव वालों ने नगर निगम को दी चेतावनी
गांव के निवासी नरेंद्र धनकर ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गांव का सारा पैसा नगर निगम ने ले लिया, लेकिन सफाई कर्मचारी तक नहीं आते. अधूरी सड़कों और नालियों के कारण धूल और गंदगी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण जाम लगाने पर मजबूर होंगे.
बीमारियों का खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी से बच्चे और बुजुर्ग लगातार बीमार हो रहे हैं. गांव के लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द सड़क और नालियों का निर्माण पूरा हो. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:20 IST