पटना. त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से तैयारी की जा रही है. आगामी फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को सुगम आवागमन मुहैया करवाने के मकसद से पूर्व में परिचालित की जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. इन समर स्पेशल ट्रेनों को अब फेस्टिवल स्पेशल के तौर पर चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसी कड़ी में रेलवे द्वारा पटना से आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों का परिचालन विस्तार करते हुए पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है.
पटना और आनंद विहार के बीच साप्ताहिक स्पेशल
गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल अब 05 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान कर तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 06 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार 23.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूक रही है. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच हैं.
पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)
गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 03 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 04 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार 23.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी.
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकती है. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 कोच, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच हैं.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 07:53 IST