Homeदेशबंगाल की खाड़ी से आ रही आफत, दिल्ली में गिरा पारा, IMD...

बंगाल की खाड़ी से आ रही आफत, दिल्ली में गिरा पारा, IMD अलर्ट, जाने मौसम का हाल

-


Weather Update: देश भर में लगातार मौसम बदल रहा है. देश के सभी हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दिया है. तापमान लगातार गिर रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब में सबसे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कोहरे का भी कहर जारी है. पंजाब और उत्तर प्रदेश में जीरो विजिबिलिटी देखी गई. मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग में बताया कि बंगाल की खाड़ी में गहरा निम्न दबाव बन रहा है, जिसका असर अगले 24 घंटे में देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में नवंबर के महीने में अब तक समुद्री हलचल नहीं हुई, लेकिन 24 घंटे के अंदर बंगाल के खाड़ी की दक्षिणी हिस्से में निम्न दबाव की वजह से तूफान आने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि अंडमान निकोबार के दक्षिणी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन सकता है, जिसके अगले 24 घंटे में मजबूत होते हुए 22 नवंबर की देर रात और 23 नवंबर की सुबह तक उत्तर या उत्तर पूर्व की बढ़ते हुए श्रीलंका के पूर्वी तट और तमिलनाडु के तट से टकराने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि हालांकि इसके बारे में सटीक भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगा. लेकिन, अगर यह तूफान जन्म लेता है तो इसका नाम फीनजल होगा.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में लगातार मौसम में बदलाव देखी जा रही है. मैदानी इलाकों के तापमान लगातार गिर रहे हैं. सभी राज्यों में ठंड में दस्तक दे दिया है. पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य पर बना हुआ है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में कोहरे और स्मॉग कहर जारी है. वायु गुणवत्ता स्तर गिरने की वजह से स्कूल कॉलेजों को ऑनलाइन मोड में कर दिया गया है. ग्रैप 4 के तहत कई तरह के प्रबंध भी लागू कर दिए गए हैं.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 से 25 और 08 से 12 डिग्री बना हुआ है. देश के अधिकांश हिस्सों में कोहरे का कहर जारी है. पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई जगह में सबसे कम दृश्यता दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा और मध्य प्रदेश बिहार और दिल्ली घने कोहरे छाए रहने की संभावना है.

मौसम विभाग में बताया कि प्रायद्वीपीय भारत में कई स्टेशनों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. बुधवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 170 मिली मीटर बारिश, लक्षद्वीप में 100 मिली मीटर और जल में 70 एमएम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 5 से 6 दिनों में प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की संभावना है.

Tags: Cyclone updates, Weather Update



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts