रांची. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना आतंकवादियों से कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया. वे पलामू में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. खरगे ने कहा, “ये लोगों को बोलते हैं ‘बटेंगे तो कटेंगे’, क्या ये साधु का काम है. अरे ये कोई टेरेरिस्ट बोल सकता है, आप नहीं बोल सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी के मुख्यमंत्री बांटने-काटने की बात करते हैं, जबकि वह एक मठ के व्यवस्थापक हैं. क्या किसी संत को इस तरह की बातें करना शोभा देता है?” खरगे ने कहा कि मठ के प्रमुख योगी भगवा वस्त्र पहनते हैं, लेकिन ‘मुंह में राम बगल में छुरी’ में विश्वास करते हैं.
कांग्रेस नेता असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा और कहा, “असम के मुख्यमंत्री यहां आए थे. उन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया-डराया, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.”
राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत
इस बीच, बीजेपी ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है, जिसमें चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. संविधान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के खिलाफ राहुल गांधी के बयानों को लेकर यह शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत में कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग बीजेपी ने की है.
Tags: Congress, Jharkhand election 2024, Mallikarjun kharge, Yogi adityanath
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 16:59 IST