Homeदेशबकरी पालन से बदली बेगूसराय के इन किसानों की किस्मत, इतनी हो...

बकरी पालन से बदली बेगूसराय के इन किसानों की किस्मत, इतनी हो रही कमाई

-


बेगूसराय : बिहार में इन दिनों लोग कई पालतू जानवरों की मदद से कारोबार कर रहे हैं. इसमें मुर्गी पालन से लेकर बकरी पालन तक जुड़ा व्यवसाय शामिल है. कई लोग बकरी पालन का कारोबार करके मोटी कमाई कर रहे हैं. किसानों की नज़र में खेती और पशु पालन एक-दूसरे के पर्याय मानें जाते हैं और इन दोनों के चारों ओर ज्यादातर लोग अपनी आजीविका का स्रोत बनाते हैं.

ऐसा ही कुछ ख्याल बेगूसराय की पुनिता को भी आया. फिर इन्होनें इस ख्याल को एक रुप देने की सोच ली. इसके आगे कर्ज़ लेकर बकरी पालन शुरू कर दिया. पुनिता बताती हैं कि इस कारोबार को शुरू करना बेहद आसान है. इसे आप सरकारी मदद से भी शुरू कर सकते हैं. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए जीविका कर्ज़ भी मुहैया करा रहीं हैं. आइए जानते हैं इनकी पूरी कहानी.

50 हज़ार में 10 बकरी से पालन की कर सकते हैं शुरूआत
बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत खुर्रामपुर पंचायत के वार्ड 5 के अंगज सिंह ने अपनी पत्नी पुनिता के कहने पर बकरी पालन की शुरूआत की थी. इन्होंने बताया शुरुआत में जिविका से 50 हज़ार कर्ज़ लेकर 10 बकरी से फॉर्म की शुरूआत की थी. बकरी पालन के बिजनेस में बर्बरी, झखराना, तोता परी, नस्ल की बकरी का पालन कर रहे हैं. इस दौरान आईवीएएफ तकनीक से बकरा को ही अक्सर हमारी बकरी जन्म दे रही है.

इस नस्ल का बकरा काफी मोटा तगड़ा दिखता है. जिसके कारण कीमत काफी ज्यादा मिलता है. इन्होंने आगे बताया बकरा को खाने-पीने में मसूर का भूसा खरीद कर लाते हैं. इन दिनों मेरे पास 35 से 40 बकरी और बकरा हैं. जो 30 क्विंटल तक भूसा खा जाता है.

35 बकरी के फॉर्म से लाखों में कमाई
पुनिता देवी के पति अंगद सिंह ने बताया सरकार भी कहती है आत्मनिर्भर बनो, किसी के यहां काम करेंगे तो 10 हजार देगा. यहां हम अपने स्वाभिमान और मालिक बनकर जी रहे हैं. किसी बात की टेंशन नहीं होती है. पुनीता बताती है हर महीने दो से तीन बकरा को बेच लेते हैं. वजन के हिसाब से मेरा बकरा 500 से 700 रूपए किलो के हिसाब से बिक जाता है. ऐसे में एक बकरा की कीमत 35000 से 40000 हज़ार तक मिल ही जाती है. इस हिसाब से महीने की कमाई लगभग 50 हजार तक की हो जाती है.

Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts