Homeदेशबक्सर में बोले पीएम मोदी- बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत...

बक्सर में बोले पीएम मोदी- बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत का काम देखेंगे

-


बक्सर. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर बना है. बक्सर की धरती श्रीराम की भूमि है. मंदिर बनने पर पूरा देश उत्सव मना रहा था. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से जय श्रीराम के नारे लगवाए. चुनावी सभा में लोगों को भीड़ देखकर पीएम काफी उत्साहित दिखे. पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यार मुझे यहां खींच ले आया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग देश को अपनी जागीर समझते हैं. ये लोग देश को लूटने में लगे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष में पीएम के चेहरे को लेकर सिरफुटव्वल है. ये लोग पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाएंगे. INDI जमात CAA-370 को रद्द करना चाहती है. भ्रष्टाचार इनके संस्कारों में इतने गहरे तक बैठा है, ये देश को भी नोटों की गड्डी के रूप दिख रहा है. राक्षसी ताकतें देश के विकास को रोक रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत, जमानत का काम देखेंगे. कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है और यूपी के शहजादे को तो शायद सदमा लग गया है. वो कल कह रहे थे कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है. उन्होंने यह भी कह दिया कि यूपी में 80 की 80 सीटें इंडी गठबंधन जीत रहा है. ये बातें सुनकर उनकी पार्टी के लोग भी हंस रहे थे.

हेलीकॉप्टर का चक्कर लगाने वाले जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे, बिहार के काराकाट में पीएम मोदी की हुंकार

पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडी गठबंधन वाले तुष्टिकरण के लिए, अपने वोटबैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इन्हें आपकी संपत्ति की एक्स-रे जांच करवानी है. कांग्रेस कहती है कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है. ये एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं. बिहार ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. बिहार अब विकास के रास्ते से हटने वाला नहीं है। हमारे बिहार ने बहुत सालों तक जंगलराज का आतंक देखा है.

Tags: Bihar News, Buxar news, Loksabha Election 2024



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts