Homeदेशबड़े अरमानों से पहुंचा महाकुंभ, स्नान कर धो लेना चाहता था सारे...

बड़े अरमानों से पहुंचा महाकुंभ, स्नान कर धो लेना चाहता था सारे पाप, भगवान ने यूं दे दी ‘मुक्ति’

-



Last Updated:

कोटा के एक शख्स की महाकुंभ में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, स्नान के बाद पानी से निकलने के थोड़ी देर बाद शख्स को हार्ट अटैक आ गया था.

कहते हैं कई दुनिया का सबसे बड़ा सच मौत है. इसे कोई झुठला नहीं सकता. मृत्यु अटल है, ये तो सब जानते हैं. लेकिन इसके बाद भी लोग इससे डरते हैं. अपनी मौत के बारे में सुनते ही इंसान को घबराहट होने लगती है. जब ऐसा लगता है कि अब मौत सामने है, तो अच्छे-अच्छे घबरा जाते हैं. मौत से बचने के लिए लोग पूजा-पाठ और धर्म-कर्म भी करते हैं.

कई बार धार्मिक अनुष्ठान करने के दौरान ही लोगों की मृत्यु हो जाती है. जहां कुछ लोग इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत मौत कहते है वहीं कुछ इसे भगवान का हिसाब-किताब बताते हैं. कोटा में रहने वाला एक शख्स बड़े अरमानों से प्रयागराज गया था. अपने सारे पाप संगम में धोकर वो मुक्त होना चाहता था. लेकिन उसे क्या पता था कि ये स्नान उसकी जिंदगी का आखिरी स्नान साबित हो जाएगा.

आ गया हार्ट अटैक
कोटा के बोरखेड़ा के रहने वाले एक शख्स की महाकुंभ में मौत हो गई. शख्स की पहचान सुदर्शन सिंह के तौर पर हुई. सुदर्शन कोटा से प्रयागराज महाकुंभ में नहाने गए थे. लेकिन वहां जैसे ही उन्होंने संगम में डुबकी लगाई, उसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाने के बाद सुदर्शन को हार्ट अटैक आ गया था. इसी वजह से उनकी जान चली गई.

मौत से पहले बनाया था वीडियो
कोटा से महाकुंभ नहाने गए सुदर्शन अपने शाही स्नान को लेकर काफी उत्साहित थे. नहाने से पहले उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें ख़ुशी से सुदर्शन को नाचते देखा गया था. वीडियो में सुदर्शन काफी खुश नजर आ रहे थे. लेकिन जैसे ही सुदर्शन नहाकर पानी से बाहर आए, उनकी हालत खराब होने लगी. छाती में दर्द के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

homerajasthan

बड़े अरमानों से पहुंचा महाकुंभ, धोना चाहता था सारे पाप, भगवान ने दे दी ‘मुक्ति’



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts